Saturday 12/ 07/ 2025 

Dainik Live News24
पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने पौधा, स्मृति चिन्ह भेंट कर किया स्वागतबैरगनिया शहर के पटेल चौक गोलंबर के पास रहेंगे तैनातशिव शिक्षा निकेतन मलियाबाग़ में मनाया गया गुरु पूर्णिमाश्रावण मास का शुभारंभ होते ही सड़कों पर रेंगने लगा भगवा वस्त्र धारी कॉवरियों से भरा वाहनसामाजिक न्याय की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक और ऐतिहासिक कदमसंगत से व्यक्ति का व्यवहार बदल जाता है: श्री जीयर स्वामी जी महाराज चेन पुलिंग करने वाले हो जाएं सावधान, 612 लोगों को लिया गया हिरासतउत्तर प्रदेश के टॉप-10 जिलों की रैंकिंग जारी, जालौन बना फिर नंबर-1, चंदौली को IGRS में छठवां स्थान​​​​​​​नगर परिषद् नोखा ने संपत्ति कर संग्रहण के लिए नई ऑनलाइन टैक्सेशन प्रणाली का किया गया औपचारिक शुभारंभचंदौली सहित आसपास के कई जिलों होगी भारी बारिश, 40 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी
बिहारराज्यरोहतास

छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम ने किया पूरे बिहार के 18 जिलों से उपाध्यक्ष मनोनीत

रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

छात्र जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राधेश्याम ने प्रदेश कमेटी का विस्तार करते हुए जिसमें पूरे बिहार के 18 जिलों से उपाध्यक्ष मनोनीत किया।

जिसमें रोहतास जिले स छात्र संघ प्रतिनिधि वीर बहादुर सिंह को दिया। विश्वविद्यालय के बाद अब नई जिम्मेदारी मिली है।

श्री सिंह ने बताया कि वर्ष 2016 से ही सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में सक्रिय रहे हैं वर्ष 2018 में छात्र संघ चुनाव में छात्र संघ प्रतिनिधि के पद पर निर्वाचित भी हुए हैं।

लगातार छात्रों के विभिन्न मुद्दों को लेकर महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक लड़ाई लड़ते रहे हैं वीर बहादुर सिंह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के चर्चित छात्र नेता भी रह चुके हैं।

वीर बहादुर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष बनने से पुराने कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह है, पार्टी कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि वीर बहादुर सिंह का नेतृत्व विधानसभा चुनाव में जदयू के संगठन को मजबूत बनाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने मुझ पर जो भरोसा जताया हैं उसे मैं पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से निभाने का प्रयास करूंगा,

प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर बधाई देने वालों में पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह,प्रखंड अध्यक्ष हृदय आनंद कुशवाहा, रोहतास जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा, नागेंद्र चंद्रवंशी जी , रविभेलारी, मुंन्द्रिका सिंह,मनीष, जैकी, अंकित, ओमप्रकाश, दीपक राकेश अन्य ने बधाई दिया।

Check Also
Close