Tuesday 14/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
गुरु तुल्य प्रधानाध्यापक अवध बिहारी त्रिपाठी की श्रधांजलि सभा का आयोजनवंशी गांव के आदर्श क्रिकेट क्लब के मेम्बर रवि कुमार का सड़क दुर्घटना में दिल्ली में हुई मौतविवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणास्रोत:- संतोष पटेलमोतिहारी सदर अस्पताल में डाॅ० गोपाल ने जरूरतमंदो बीच किया कंबल का वितरणरेल प्रबंधक (DRM) जयंत चौधरी के निर्देश पर दानापुर मण्डल के अधिकारियों ने अप्रवासी भारतीयों का किया भव्य स्वागतभाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जिलाध्यक्ष को हुआ भव्य स्वागत14 जनवरी को ही मनेगा मकर संक्रांति का त्यौहारनोखा प्रखंड प्रमुख के अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित, मुखिया संघ ने किया विरोधतेरह जनवरी को भलुनी धाम में भाजपा का समरसता भोज का होगा आयोजनडी एस पी ने किया दावथ थाना का औचक निरीक्षण
बिहारराज्यरोहतास

छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम ने किया पूरे बिहार के 18 जिलों से उपाध्यक्ष मनोनीत

रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

छात्र जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राधेश्याम ने प्रदेश कमेटी का विस्तार करते हुए जिसमें पूरे बिहार के 18 जिलों से उपाध्यक्ष मनोनीत किया।

जिसमें रोहतास जिले स छात्र संघ प्रतिनिधि वीर बहादुर सिंह को दिया। विश्वविद्यालय के बाद अब नई जिम्मेदारी मिली है।

श्री सिंह ने बताया कि वर्ष 2016 से ही सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में सक्रिय रहे हैं वर्ष 2018 में छात्र संघ चुनाव में छात्र संघ प्रतिनिधि के पद पर निर्वाचित भी हुए हैं।

लगातार छात्रों के विभिन्न मुद्दों को लेकर महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक लड़ाई लड़ते रहे हैं वीर बहादुर सिंह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के चर्चित छात्र नेता भी रह चुके हैं।

वीर बहादुर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष बनने से पुराने कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह है, पार्टी कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि वीर बहादुर सिंह का नेतृत्व विधानसभा चुनाव में जदयू के संगठन को मजबूत बनाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने मुझ पर जो भरोसा जताया हैं उसे मैं पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से निभाने का प्रयास करूंगा,

प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर बधाई देने वालों में पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह,प्रखंड अध्यक्ष हृदय आनंद कुशवाहा, रोहतास जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा, नागेंद्र चंद्रवंशी जी , रविभेलारी, मुंन्द्रिका सिंह,मनीष, जैकी, अंकित, ओमप्रकाश, दीपक राकेश अन्य ने बधाई दिया।

Check Also
Close