रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास): श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के पहले वर्षगांठ के अवसर पर मालियाबाग में श्रीराम सेना द्वारा एक भव्य हरकीर्तन एवं प्रसाद वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में भाजपा नेता अखिलेश कुमार शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत विशेष पूजा-अर्चना और श्रीराम के भव्य दरबार से हुई, जहां श्रद्धालुओं ने एक साथ मिलकर हरकीर्तन किया।
श्रद्धालुओं ने ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष के साथ अपने भावों की अभिव्यक्ति की और प्रभु श्रीराम के चरणों में अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की।
इस मौके पर अखिलेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “श्रीराम हमारे जीवन में आदर्श, धर्म और सत्य के प्रतीक हैं।
आज का यह दिन हमारे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जब हम श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर सकते हैं।”
उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में धार्मिक एकता और भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।
समारोह के अंत में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया, जिससे वातावरण में एक दिव्य और श्रद्धापूर्ण माहौल बना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदित्य प्रकाश, रोहित कुमार, सुशांत कुमार, शैलेश मिश्रा, ढुनमुन सिंह, गोलू कुमार, विनय कुमार तथा क्षेत्रीय नागरिकों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और भगवान श्रीराम के आशीर्वाद को महसूस किया।