[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
जमुईबिहारराज्य

गुरु तुल्य प्रधानाध्यापक अवध बिहारी त्रिपाठी की श्रधांजलि सभा का आयोजन

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

गुरु तुल्य प्रधानाध्यापक अवध बिहारी त्रिपाठी की श्रधांजलि सभा का आयोजन उनके निवास स्थान सोनो प्रखंड के सरधोडीह गाँव में बड़े ही धुमधाम के साथ स्थानिय लोगों के अलावा लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव श्री संजय कुमार मंडल , सरस्वती शिशु मंदिर बटिया के संचालक मुकेश यादव व अन्य लोगों के सहयोग से किया गया है ।

स्व: त्रिपाठी का असामयिक निधन उनके पेतृक गाँव छपरा मे पिछले एक माह पुर्व हो गया है । जिस कारण स्व: त्रिपाठी से शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी छात्र छात्राओं ओर उनके चाहने वाले हितैषियों ने उनके निधन पर गहरा चिंतित हें । जिस कारण स्व : त्रिपाठी का स्नेह , प्रेरणा ओर उनकी मार्ग दर्शन पर चलने वाले सोनो प्रखंड के बड़ी संख्या में लोगों ने उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रधांजलि देकर नमन करते हुए उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई ।

श्रधांजलि सभा के दौरान लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव सह चकाई के पुर्व विधायक प्रत्याशी श्री संजय कुमार मंडल ने कहा कि स्व: अवध बिहारी त्रिपाठी नैक दिल इंसान थे , उनसे शिक्षा ग्रहण करने वाले सेंकडो की संख्या में छात्राओं ने अच्छी जॉब पाकर अपनी जिंदगी खुशहाल बनाने मे कामयाब हुए ।

श्री मंडल ने बताया कि छात्राओं द्वारा किसी भी प्रकार का प्रश्न पुछे जाने पर स्व: त्रिपाठी बिना किसी बुक पढ़े ही अपने मुख से उत्तर देने मे सक्षम थे । उनके मुख पर विराजमान माता सरस्वती की कृपा उनके जीवनो परांत बना रहा । लिहाजा आयोजित इस श्रधांजलि सभा मे उनके द्वारा शिक्षा प्राप्त कर देश विदेश में रहकर जॉब करने वाले स्थानीय लोगों ने भी मोबाइल के माध्यम से श्रधांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया ।

इधर सरस्वती शिशु मंदिर बटिया के प्रधानाध्यापक मुकेश प्रसाद यादव ने बताया कि हमारे विधालय की स्थापना कॉल से अबतक वे हमारे विधालय की विकास मे लगे रहे जिस कारण हमारे विधालय की विकास मे स्व: त्रिपाठी का बहुत बड़ा योगदान रहा है । क्योंकि हमारे विधालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी छात्र छात्राओं को वे बडे़ ही सहजता के साथ क्षण भर में बता देते थे ।

इस अवसर पर समाज सेवी गणेश मंडल , पुर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष पासवान , उत्क्रमित मध्य विधालय गिधाडीह के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेन्द्र पासवान , उत्क्रमित मध्य विधालय बटिया के शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता के अलावा धर्मेन्द्र बरनवाल , निखिल बरनवाल , दीपक बरनवाल , नकुल पासवान सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ओर बुद्धिजीवी वर्ग के लोग मौजूद थे ।

Check Also
Close