Wednesday 15/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
राजनीति में युवाओं का दखल जरूरी, मित्र मेला सह मकर संक्रांति मिलन समारोहएसपी ने पुरूषोत्तमपुर थाने का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशसमाजसेवी पिंटू दूबे ने गरीब एवं असहाय के बीच कंबल का किया वितरणकार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं: – जय कुमार सिंह22 जनवरी को प्रखंड परिसर कुर्था में रोजगार शिविर कैंप का होगा आयोजन: नियोजन पदाधिकारी अरवलप्रखंड स्तरीय मकर संक्रांति महोत्सव का हुआ आयोजन, छात्राओं ने दी प्रस्तुतिगुरु तुल्य प्रधानाध्यापक अवध बिहारी त्रिपाठी की श्रधांजलि सभा का आयोजनवंशी गांव के आदर्श क्रिकेट क्लब के मेम्बर रवि कुमार का सड़क दुर्घटना में दिल्ली में हुई मौतविवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणास्रोत:- संतोष पटेलमोतिहारी सदर अस्पताल में डाॅ० गोपाल ने जरूरतमंदो बीच किया कंबल का वितरण
बिहारराज्यरोहतास

कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं: – जय कुमार सिंह

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ(रोहतास)  कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं दल से बड़ा कोई नेता नहीं होता है । एनडीए गठबंधन में पूरी तरह एकजुटता है, आज दिनारा विधानसभा क्षेत्र के मलियाबाग चौक के अटलांटा स्थित जदयू कार्यालय में मकर सक्रांति के अवसर पर आयोजित समरसता भोज में एनडीए गठबंधन जिला स्तर के सभी घटकों के कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर अपनी एकजुटता का प्रमाण दे दिया है।

इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र की तरह सभी कार्यकर्ता एकजुटता दिखाते हुए एक तरफा बहुमत देकर पुनः बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनाएंगे,।

उक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह ने कहा । कार्यक्रम में जिला के साथ ही आस पास के जिलों से आए एन डी ए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मकर संक्रांति पर एक दूसरे को बधाईयां दी और समरसता भोज में भाग ले कर दही, चूड़ा, तिलकूट और सब्जियों का लुफ्त उठाया।

कार्यक्रम में शामिल हुए, जदयू जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा, जिला पार्षद सह पार्टी के वरीय नेता कुमारी सुप्रिया रानी पूर्व एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह, नगेंद्र चंद्रवंशी, प्रदेश नेत्री मानती मौर्या,

रिंकू सिंह, सुरेंद्र सिंह,सुदामा पांडेय, मुखिया धनजी शर्मा, पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र नारायण सिंह भोला चौबे, ज्योति प्रकाश, धर्मेंद्र सिंह, बीडीसी राजेश सिंह, संतोष सिंह ,अभय पांडेय, मुंद्रिका सिंह, प्रभु नाथ सिंह,

बीरेंद्र सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष अशोक चौधरी,मुन्नू चंद्रवंशी, रवि भेलारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण मिश्रा, मनोज सिंह गांधी, कमलेश चंद्रवंशी, कैमूदीन, नेहाल, हैदर अली, परवेज सिद्धिकी लोजपा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल जी चंद, लक्ष्मण पासवान संतोष प्रजापति सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

Check Also
Close