रोहतास नोखा संवाददाता मटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास)मकर संक्रांति का त्योहार मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। नोखा प्रखंड क्षेत्र के मोजराढ पोखरा एवं नोखा नहर डग पर मेला का आयोजन किया गया। मेला में आस पास के गांवों से सैकड़ों लोग पहुंचे।
यह त्योहार सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है, जिससे दिन बड़े होने लगते हैं। इस अवसर पर लोग एक-दूसरे को तिल, गुड़ व अन्य मीठी स्वादिष्ट पकवानों का आदान-प्रदान करते हैं।
एक-दूसरे को बधाई देते है, मकर संक्रांति में पतंगबाजी का विशेष महत्व है। बच्चे और युवा रंग-बिरंगी पतंगें उड़ाते हैं, जो पूरे आसमान को रंगीन बना देती हैं।
आस्था, परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक, इस त्योहार का महत्व केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक भी है।
परिवार और मित्रों के संग संगठित भोज व मेल-जोल से रिश्तों की मजबूती और भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है। इस प्रकार, मकर संक्रांति एक नए सवेरे की शुरुआत और सकारात्मकता का संदेश लेकर आती है।