[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
जमुईबिहारराज्य

मकर संक्रांति के अवसर पर पंच पहड़ी गाँव में महा प्रसाद खिचड़ी का वितरण

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

हर वर्ष की भॉंति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर सोनो प्रखंड के प्रसिद्ध पंच पहाड़ी गाँव मे महा प्रसाद खिचड़ी वितरण का शुभारंभ अंचला धिकारी राजेश कुमार एवं सोनो थाना अध्यक्ष दिनानाथ सिंह तथा समाज सेवी राजीव सिंह के द्वारा किया गया ।

जहाँ पर हजारों की संख्या में लोगों ने महा प्रसाद खिचड़ी खाकर तृप्त हुए । मकर संक्रांति पर्व के दुसरे दिन आयोजित इस महाभोग का वितरण सफल बनाने क्ई समाज सेवी ओर बुद्धिजीवी वर्ग के लोग मौजूद थे ।

पंच पहाड़ी नामक प्रसिद्ध इस पहाडियों पर माता दुर्गा भवानी , बजरंगवली एवं भगवान भोलेनाथ शिव एवं माता पार्वती सहित अन्य कई देवी देवताओं का मंदीर विराजमान हैं, जिस कारण इन सभी देवी देवताओं का दर्शन करने के लिए सुबह से ही श्रदालुओं का तांता लगा रहा ।

आयोजित इस खिचड़ी महाभोग का वितरण कार्यक्रम के मौके पर मेले का भी आयोजन किया गया । जिस कारण सुबह से लेकर संध्या होने तक पंच पहाड़ी से लेकर सोनो तक लोगों की लंबी कतार लगी रही ।

बताया जाता है कि मकर संक्रांति सिर्फ एक त्योहार ही नहीं बल्कि यह धर्म और विज्ञान का संगम है । इस पर्व मे खिचड़ी ओर दान की परंपराएं हमारे स्वास्थ्य ओर पर्यावरण को संतुलित करती है , साथ ही समाज में सद्भाव और भाईचारे का संदेश देती है ।

इस पर्व मे दान पुन्य करना मकर संक्रांति का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है तथा इस दिन गंगा स्नान ओर दान करना सबसे अधिक शुभ माना गया है।

महा प्रसाद खिचड़ी में दाल चावल ओर हरी सब्जियों का मिश्रण होने के कारण ठंड के मौसम में शरीर को गर्म ओर उर्जावान बनाती है , साथ ही तिल ओर गुड़ का सेवन पाचन ओर स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदे मंद हैं।

ज्ञात हो कि खिचड़ी को सुर्य ओर शनि ग्रह से भी जोडा गया है जिस कारण खिचड़ी का सेवन ओर दान करने से ग्रह दोष शांत होती है ओर घरों में सुख शांति बनी रहती है ।

Check Also
Close