
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
हर वर्ष की भॉंति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर सोनो प्रखंड के प्रसिद्ध पंच पहाड़ी गाँव मे महा प्रसाद खिचड़ी वितरण का शुभारंभ अंचला धिकारी राजेश कुमार एवं सोनो थाना अध्यक्ष दिनानाथ सिंह तथा समाज सेवी राजीव सिंह के द्वारा किया गया ।
जहाँ पर हजारों की संख्या में लोगों ने महा प्रसाद खिचड़ी खाकर तृप्त हुए । मकर संक्रांति पर्व के दुसरे दिन आयोजित इस महाभोग का वितरण सफल बनाने क्ई समाज सेवी ओर बुद्धिजीवी वर्ग के लोग मौजूद थे ।

पंच पहाड़ी नामक प्रसिद्ध इस पहाडियों पर माता दुर्गा भवानी , बजरंगवली एवं भगवान भोलेनाथ शिव एवं माता पार्वती सहित अन्य कई देवी देवताओं का मंदीर विराजमान हैं, जिस कारण इन सभी देवी देवताओं का दर्शन करने के लिए सुबह से ही श्रदालुओं का तांता लगा रहा ।
आयोजित इस खिचड़ी महाभोग का वितरण कार्यक्रम के मौके पर मेले का भी आयोजन किया गया । जिस कारण सुबह से लेकर संध्या होने तक पंच पहाड़ी से लेकर सोनो तक लोगों की लंबी कतार लगी रही ।
बताया जाता है कि मकर संक्रांति सिर्फ एक त्योहार ही नहीं बल्कि यह धर्म और विज्ञान का संगम है । इस पर्व मे खिचड़ी ओर दान की परंपराएं हमारे स्वास्थ्य ओर पर्यावरण को संतुलित करती है , साथ ही समाज में सद्भाव और भाईचारे का संदेश देती है ।
इस पर्व मे दान पुन्य करना मकर संक्रांति का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है तथा इस दिन गंगा स्नान ओर दान करना सबसे अधिक शुभ माना गया है।
महा प्रसाद खिचड़ी में दाल चावल ओर हरी सब्जियों का मिश्रण होने के कारण ठंड के मौसम में शरीर को गर्म ओर उर्जावान बनाती है , साथ ही तिल ओर गुड़ का सेवन पाचन ओर स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदे मंद हैं।
ज्ञात हो कि खिचड़ी को सुर्य ओर शनि ग्रह से भी जोडा गया है जिस कारण खिचड़ी का सेवन ओर दान करने से ग्रह दोष शांत होती है ओर घरों में सुख शांति बनी रहती है ।




















