
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास ): गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच गिधा पैक्स चुनाव का मतगणना प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभा भवन में रात्रि सात बजे से प्रारंभ हुआ। कडाके की सर्दी से बेखबर समर्थको ने प्रखंड मुख्यालय गेट पर डटे रहे और अपने प्रत्याशी के समर्थन में नारे लगाते रहे।
देर रात्रि तक सभी मत का गिनती होने के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी कुमार अश्विनी ने बताया कि कमलेश सिंह को 728 मत जब की रवि रंजन सिंह को 469 मत प्राप्त हुआ।कमलेश सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रवि रंजन सिंह से 259 मत से जीत हासिल किया।
कमलेश सिंह के समर्थकों में जोश देखने को मिला जैसे ही सर्टिफिकेट लेकर गेट से बाहर निकले उनके समर्थको ने उनको कंधे पर उठाकर नारा लगाते हुए भव्य स्वागत किया।
जीत के बाद कमलेश सिंह ने कहा यह जीत हमारा नहीं हमारे पंचायत के किसान ग्रामीण की जीत है। हमारे किसान बंधुओ ने ग्रामीणों ने हम पर दोबारा भरोसा किया। हम नि : स्वार्थ भाव से अपने किसानो की सेवा सदैव करता रहूंगा।




















