जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिला अंतर्गत नक्सल प्रभावित चरका पत्थर थाना क्षेत्र के लाली लेवाड़ पंचायत मे 16 विं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल चरका पत्थर के द्वारा पशु हैल्थ शिविर का आयोजन किया गया ।
चरका पत्थर गाँव स्थित एस एस बी के द्वारा लाली लेवाड़ पंचायत के चरका पत्थर गाँव में आयोजित पशु हैल्थ शिविर में आसपास के विभिन्न क्ई गाँवों से बड़ी संख्या में आये लोगों ने तकरीबन चार दर्जन से अधिक अपने बिमार गाय , मवैशी , भेड़ ओर बकरी आदि पशुओं को लेकर आये , और नि:शुल्क इलाज कराकर मुफ्त में दवाईयां प्राप्त की ।
एस एस बी के कार्यवाहक कमांडर श्री बांके बिहारी के निर्देश पर आयोजित इस शिविर में दर्जनों पशुओं का इलाज कर नि:शुल्क औषधियाँ वितरण की गई ।
मौके पर उपस्थित कंपनी कमांडर श्री अभिनव तौमर ने कहा कि एस एस बी द्वारा नक्सल प्रभावित चरका पत्थर थाना क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के अभियान चलाकर ना सिर्फ गरीबों को जागरूक किया जा रहा है बल्कि विभिन्न प्रकार के सामग्रियों का वितरण कर उन्हें थोड़ा मदद करने का प्रयास भी किया जा रहा है ।
साथ ही भटक चुके लोगों को मुख्य धारा में वापस लाने का भी प्रयास किया जा रहा है । ताकि भटक चुके लोग मुख्य धारा में जुटकर आमजनों की तरह जिंदगी बिता सके ।
इस अवसर पर कंपनी कमांडर अभिनव तोमर के अलावा पशु चिकित्सक डाक्टर श्याम सिंह , भ्रमणशील पशु चिकित्सक पेरा मटिहाना , डाटा इंट्री मिथलेश कुमार मैत्री, सहित एस एस बी के अन्य कर्मचारी ओर जवान मौजूद थे ।
श्री तौमर ने आगे बताया कि सेवा सुरक्षा बंधुत्व के तहत चरका पत्थर गाँव में स्थित हमारे जवानों की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में बसने वाले गरीब तबके के लोगों के बीच समय समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर शिविर के माध्यम से सामग्रियों का वितरण , चिकित्सकिय जांच एवं बच्चों के बीच खेल कुद आयोजित कर पुरस्कार वितरण आदि कराते रहते हैं ।