रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा बीडीओ के नेतृत्व में सीएसपी का तोड़ा गया दरवाजा 22 पीस अंग्रेजी शराब के साथ नशे में धुत तीन युवक को गिरफ़्तार किया गया।
थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित सांई मंदिर के समीप एसबीआइ सीएसपी से पुलिस ने चार लीटर अंग्रेजी शराब के साथ नशे में धुत तीन युवकों को गिरफ्तार किया।
हालांकि, बंद पड़े सीएसपी में शराब होने की गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस को उसका दरवाजा खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस की चेतावनी के बावजूद जब बंद दरवाजा नहीं खोला गया, तब मजिस्ट्रेट के रूप में वहां पहुंचे नोखा बीडीओ अतुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर दरवाजा तोड़ा गया।
इसके बाद अंदर से अंग्रेजी शराब के साथ नशे में धुत तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी के दौरान वहां से चार प्रकार की अंग्रेजी शराब जब्त की गयी है।
इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस को सांई मंदिर के पीछे स्थित सीएसपी में शराब विक्री की गुप्त सूचना मिलने पर वहां पुलिस पहुंची।
जिसके बाद छापेमारी के दौरान वहां से 180 एमएल की 22 पीस लगभग (4.375 लीटर) अंग्रेजी शराब के साथ तीन युवक अजय कुमार, नरेश कुमार, सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया गया।
युवकों के मेडिकल टेस्ट में अल्कोहल की पुष्टि के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही।