जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो थाना क्षेत्र के लोहा पंचायत अंतर्गत पननमा जंगल से तकरीबन 18 वर्षिय एक अज्ञात युवक का शव होने की सुचना पर छेत्र में सनसनी का माहौल उत्पन्न हो गई है । इसकी सुचना सोनो थाना की पुलिस को दी गई ।
सुचना मिलते ही मौके पर पननमा जंगल पहुंचे सोनो पुलिस की टीम ने स्थानीय मुखिया जमादार सिंह ओर अन्य ग्रामीणो के सहयोग से शव का शिनाख्त करते हुए उसे अपने कब्जे में ले लिया ओर पोस्ट मार्टम के लिए जमुई सदर भेज दिया । इधर शव की पहचान के लिए सोनो पुलिस द्वारा कार्यवाई प्रारंभ कर दिया गया है ।
रविवार की सुबह अज्ञात युवक का शव पननमा जंगल में पड़े होने की सुचना आसपास के गांवों में आग की तरह फैल गई और बडी़ संख्या में ग्रामीणों की भीड़ शव को देखने के लिए उमड़ पड़ी ।
शव बरामद करने मे सोनो थाना अध्यक्ष दिनानाथ सिंह के साथ एस आई ब्रजेश कुमार पांडेय , बी एस आई कुनाल कुमार के अलावा सोनो थाना के सशस्त्र बल एवं एस एच एल की टीम शामिल थे ।