Friday 14/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
नोखा बाजार समिति के खेल मैदान में तीन दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट मौच का हुआ आयोजनजयंती: जाति-पाति को भूल आत्मज्ञान का मार्ग दिखाने वाले महान संत थे गुरु रविदास: – महामंत्रीसमाज में व्याप्त कूरीतियों को दूर करने में संत शिरोमणि रविदास जी का था महत्वपूर्ण योगदान: विधायकइनरवा से 147 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें के साथ दो गिरफ्तार, दवा दुकानों पर भी हुई छापेमारीबजाज पल्सर की सिंगल सीट एन160 हुई लांच, जानिए इसकी खासियतकरपी प्रखंड में अनिश्चितकालीन भूख हड़तालतीर्थ दर्शन और नदी स्नान नहीं कर पा रहे हैं तो पानी में गंगाजल मिलाकर करें स्नान: – आचार्य पंडित उमेश पाठकऔरंगाबाद में प्रगति यात्रा ऐतिहासिक, हजारों करोड़ रुपया के योजना का हुआ उद्घाटन/शिलान्यास: प्रमोद सिंह चंद्रवंशीसड़क सुरक्षा समिति की सिफारिश, सरकारी कर्मचारियों के लिए आया अध्यक्ष का आया फरमानभारत सनातन विचारधारा की एकात्म मानववाद के रचयिता थें पंडित दीनदयाल: डॉ. मनीष
बिहारराज्यरोहतास

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रोहतास कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूड़ा भोज का आयोजन

रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन दिनारा विधानसभा के दावथ में आयोजित किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में दही चुरा के भोज का भी आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के आए हुए नेताओं ने इस कार्यक्रता सम्मेलन और दही भोज में शामिल हुए, दिनारा विधानसभा में एनसीपी मजदूर प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार सिंह के अध्यक्षता में यह कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम में जहां राष्ट्रीय सचिव सह प्रदेश अध्यक्ष झारखंड सह बिहार प्रदेश पर्यवेक्षक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सच्चिदानंद सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर कहां कि क्षेत्र की समस्याओं को हम गंभीरता से उठाएंगे और बिहार के कुल 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की हमारी तैयारी है,हम लोग राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए बीजेपी के साथ हैं।

अगर बिहार में भी वह हमें अपने साथ एनडीए बीजेपी गठबंधन में रखते हैं,तो हम लोग गठबंधन के लिए तैयार रहेंगे नहीं तो हम लोग 243 विधानसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र में हम चुनाव लड़ेंगे।

वही प्रदेश कोडेनेटर सूर्यकांत कुमार सिंह ने यहां की शिक्षा से संबंधित समस्या को उठाने की बात कही और कहा कि प्रखंड स्तर पर एक हाई स्कूल का न होना चिंता का विषय है।

जिसे मैं प्रदेश स्तर पर बात करके इसकी व्यवस्था के लिए हर संभव प्रयास करूंगा, तो वहीं बिहार प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह किसान बिहार प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने ओजस्वी भाषण से सबको प्रभावित किया और ईमानदारी पूर्वक पार्टी के लिए काम करने की बातें कहीं और कहा कि चुनाव तो अभी बाकी है ।

लेकिन लोग अपनी समस्या सीधे हमसे कह सकते हैं,में सालो भर आम जनता का समस्या को सुनता हूं उन लोगों को भलाई के लिए मैं आंदोलन प्रदर्शन करने के लिए काम करता हूं,वहि अशुतोस सिंह ने यूरिया खाद कालाबाजारी पर चिंता व्यक्ति किया और बिहार में बड़े अफसर शाही रिश्वतखोरी पर भी चिंता व्यक्त किया।

अपने अध्यक्षीय भाषण में मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी मुझे मौका देती है तो मैं यहां की हर समस्या और पार्टी के विकास के लिए काम करूंगा।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रुपसे आशुतोष सिंह,प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एनसीपी सह प्रदेश अध्यक्ष किसान,सगीता देवी प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा,मृत्युंजय पांडे प्रदेश प्रवक्ता किसान प्रकोष्ठ,परशुराम सिंह भूतपूर्व सैनिक जिला अध्यक्ष, विमलेश सिंह युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष,ऐनूल खान अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष,

अर्जुन यादव छात्र जिला अध्यक्ष, योगेश्वर सिंह,अंजली चौबे,राहुल यादव,सनी कुमार, हरिहर राय,गुड्डू सिंह,लक्ष्मण पासवान,परवेज सिद्दीकी,सुरेश तिवारी,श्रीकांत तिवारी,वीरेंद्र प्रसाद,रिजवान अंसारी,ओम प्रकाश पाठक सहित कई लोग उपस्थित थे।

Check Also
Close