[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
बिहारराज्यरोहतास

गिधा पैक्स गोदाम पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास): दावथ प्रखंड अंतर्गत गिद्दा पंचायत के नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार को प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति की गठन को लेकर बैठक की गई।

बताते चलें कि बीते माह सम्पन्न हुए पैक्स चुनाव के दौरान तकनीकी कारणों से गिद्दा पैक्स चुनाव को प्राधिकार द्वारा रोक लगाया गया था।

परंतु प्राधिकार के आदेश पर बीते 16 जनवरी को गिद्दा पैक्स अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए हुए चुनाव में मतगणना में पुनः दूसरी बार कमलेश कुमार सिंह अपने निकटतम प्रत्याशी रवि रंजन सिंह को पराजित कर जीत का प्रमाण पत्र निर्वाची पदाधिकारी के हाथों प्राप्त किया।

नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड बीसीओ शंकर किशोर कुमार की उपस्थिति में कृषि साख सहयोग प्रबंध समिति की बैठक में सर्व प्रथम नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत फूल माला से करने के साथ ही सभी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों क्रमवार आपसी परिचय के साथ शुभकामनाएं दी गई,

बैठक में मुख्य रूप से प्रबंधक अशोक कुमार, सदस्य शिवाधार सिंह, पिंटू कुमार, रवि कुमार चौधरी, कुमारी देवी, इंदु देवी, दया देवी, धर्मशिला देवी, अनीता देवी,लालसा देवी, विकाश कुमार शर्मा सहित कई किसान थे।

वही पैक्स अध्यक्ष ने आगे बताया कि गिद्दा पैक्स के चुनाव के बाद कार्यकारिणी का पहली बैठक आयोजित किया गया ,जिसमें नई कमेटी का गठन किया गया है।

Check Also
Close