रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास): सोमवार को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ अंतर्गत हेल्थ वेलनेस सेंटर सेमरी में एंकवास कार्यक्रम अंतर्गत डॉ राजीव कुमार स्टेट असेसर, एवं डॉ अभिनंदन कुमार स्टेट असेसर के द्वारा हेल्थ वेलनेस सेंटर के सभी स्वास्थ्य संबधित कार्यक्रमों का असेस्मेंट किया गए।
जिसमे मुख्य तौर पर साफ सफाई, मरीजों को दी जाने वाली सुविधा, दवा, सहित अन्य मूलभूत सुविधा का टीम के द्वारा गहराई से जाँच किया गया।
मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार ,सीएचओ रौशन कुमार , श्रीमती सुषमा कुमार, श्रीमती शिरोमणि कुमारी , मंजर हुसैन , कोआथ , पीरामल ,श्रीमती मालती कुमारी आशा फैसिलिटर , सेमरी स्वास्थ्य उपकेंद के सभी आशा की उपस्थिति थी ।