
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत छतौना पंचायत में डस्टबिन का वितरण किया गया। पंचायत भवन के पास कार्यक्रम का आयोजन कर गिला कचरा एवं सूखा कचड़ा को अलग अलग डस्टबिन में रखने के लिए वितरण किया गया।
इसका उद्घाटन करते हुए पंचायत के मुखिया तृप्ति कुमारी, जिला परिषद सदस्य कृष मुरारी मिश्रा उर्फ मेलू मिश्रा, निरंजन राम उर्फ सुजीत कुमार, महावीर शाह, राजपुर के जिला परिषद सदस्य रेशमा कुमारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार ने सयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
उपस्थित ग्रामीणों के बीच डस्टबिन का वितरण करते हुए कहा गया की गिला कचरा और सूखा कचरा को अलग-अलग रखना है और इसे ई रिक्शा वाले को ही देना है।
स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता शुल्क को लेकर के लोगों को जागरूक किया गया। इनमें कहां गया की 30 रुपए महीना देकर के आप पंचायत को स्वच्छ रख सकते हैं।
स्वच्छता के फायदे को लोगों के बीच में बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया तृप्ति कुमारी ने की। संचालन स्वच्छता पर्वेक्षक अमित कुमार द्वारा किया गया।
ई रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर के रवाना किया गया। हरी झंडी को दिखाकर रवाना करने वालों में जिला परिषद सदस्य रेशमा कुमारी, वीडियो अतुल गुप्ता, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार, पूर्व प्रमुख कैलाश पासवान, सरपंच शैलेंद्र कुमार, मनरेगा पदाधिकारी पवन कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक ने संयुक्त रूप से सभी वाडों में रवाना किया गया।
छतौना पंचायत में कुल 10 वार्ड है। सभी वार्डों में एक-एक सफाई कर्मी और ई-रिक्शा रवाना किया गया।
इसकी जानकारी देते हुए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड से समन्वयक किरण कुमारी ने बताया कि पंचायत में कुल 10 वार्ड है।
उपस्थित लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता की जानकारी दी गई। नोखा प्रखंड के कुल 13 पंचायत में 11वा पंचायत में यह अभियान शुरू की गई है। मौके पर सभी लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर मुखिया चितरंजन तिवारी, मुखिया प्रतिनिधि विवेक कुमार, बबलू गुप्ता, राकेश कुमार, मनरेगा पदाधिकारी पवन कुमार, अति मुनि, भानु कुमार, रविंद्र कुमार, सहित कई लोगों रहे।