[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
जमुईबिहारराज्य

बाबा वैधनाथ मंदीर के पंडा पहुंचे झुमराज मंदीर बटिया , कमेटी सदस्यों ने किया सम्मानित

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

 झारखंड प्रदेश के देवघर शहर मे स्थित सुप्रसिद्ध बाबा वैधनाथ मंदीर के पंडा सह धर्म रक्षीणी सभा देवघर के अध्यक्ष श्री सुरेश भारद्वाज गुरुवार को जमुई जिले के बटिया मे स्थित प्रसिद्ध बाबा झुमराज स्थान पहुंचे ।

जहाँ पर उन्होंने बाबा झुमराज का विधिवत् पुजा अर्चना कर देश वासियों के लिए मिन्नते मांगी । मौके पर उपस्थित धार्मिक न्यास पार्षद पटना के द्वारा गठित बाबा झुमराज मंदीर कमेटी के सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया ।

कमेटी सदस्यों ने उन्हें सर्वप्रथम शॉल ओढ़कर सम्मानित किया तत्पश्चात प्रसिद्ध बाबा झुमराज की फ्रेम लगा भव्य तस्वीर ओर डायरी भेंटकर उनका भव्य स्वागत किया ।

कमेटी सदस्यों द्वारा सम्मानित होने के बाद श्री भारद्वाज ने बाबा झुमराज के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त करते हुए उपस्थित बड़ी संख्या में श्रधालु भक्तों के साथ अपनी शुभकामनायें साझा की ।

ज्ञात हो कि झारखंड प्रदेश के सुप्रसिद्ध बाबा वैधनाथ मंदीर के पंडा सह धर्म रक्षीणी सभा के अध्यक्ष का बाबा झुमराज मंदीर बटिया मे आगमन होने पर क्षेत्र मे भक्ति मय ओर उत्साह पुर्ण वातावरण बना रहा ।

इधर बाबा झुमराज मंदीर कमेटी के सदस्यों ने श्री भारद्वाज का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उनके स्वस्थ एवं दिर्घायु जीवन की कामना बाबा झुमराज से की ।

इस अवसर पर बाबा झुमराज मंदीर कमेटी के कोषाध्यक्ष लालू प्रसाद बरनवाल , उपाध्यक्ष आशीष कुमार बरनवाल तथा सदस्यों मे प्रमोद बरनवाल के अलावा रामविलास यादव , रंजित बरनवाल , गांगो पासवान , रविंद्र यादव , तुलसी रजक , नारायण पासवान , रोहित पासवान , जनार्दन यादव , रोहित बरनवाल , द्वारिका राय , विजय सिंह , नारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय व्यवसाई ओर सेवादार मौजूद थे ।

Check Also
Close