जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
झारखंड प्रदेश के देवघर शहर मे स्थित सुप्रसिद्ध बाबा वैधनाथ मंदीर के पंडा सह धर्म रक्षीणी सभा देवघर के अध्यक्ष श्री सुरेश भारद्वाज गुरुवार को जमुई जिले के बटिया मे स्थित प्रसिद्ध बाबा झुमराज स्थान पहुंचे ।
जहाँ पर उन्होंने बाबा झुमराज का विधिवत् पुजा अर्चना कर देश वासियों के लिए मिन्नते मांगी । मौके पर उपस्थित धार्मिक न्यास पार्षद पटना के द्वारा गठित बाबा झुमराज मंदीर कमेटी के सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया ।
कमेटी सदस्यों ने उन्हें सर्वप्रथम शॉल ओढ़कर सम्मानित किया तत्पश्चात प्रसिद्ध बाबा झुमराज की फ्रेम लगा भव्य तस्वीर ओर डायरी भेंटकर उनका भव्य स्वागत किया ।
कमेटी सदस्यों द्वारा सम्मानित होने के बाद श्री भारद्वाज ने बाबा झुमराज के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त करते हुए उपस्थित बड़ी संख्या में श्रधालु भक्तों के साथ अपनी शुभकामनायें साझा की ।
ज्ञात हो कि झारखंड प्रदेश के सुप्रसिद्ध बाबा वैधनाथ मंदीर के पंडा सह धर्म रक्षीणी सभा के अध्यक्ष का बाबा झुमराज मंदीर बटिया मे आगमन होने पर क्षेत्र मे भक्ति मय ओर उत्साह पुर्ण वातावरण बना रहा ।
इधर बाबा झुमराज मंदीर कमेटी के सदस्यों ने श्री भारद्वाज का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उनके स्वस्थ एवं दिर्घायु जीवन की कामना बाबा झुमराज से की ।
इस अवसर पर बाबा झुमराज मंदीर कमेटी के कोषाध्यक्ष लालू प्रसाद बरनवाल , उपाध्यक्ष आशीष कुमार बरनवाल तथा सदस्यों मे प्रमोद बरनवाल के अलावा रामविलास यादव , रंजित बरनवाल , गांगो पासवान , रविंद्र यादव , तुलसी रजक , नारायण पासवान , रोहित पासवान , जनार्दन यादव , रोहित बरनवाल , द्वारिका राय , विजय सिंह , नारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय व्यवसाई ओर सेवादार मौजूद थे ।