
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ( रोहतास): दावथ थाना परिसर में शुक्रवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ कुमार अश्विनी की अध्यक्षता में हुई।
थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि बैठक में उपस्थित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों एवं सरस्वती पूजा कमिटि के लोगों से माँ सरस्वती जी की प्रतिमा रखने एवं मूर्ति विसर्जन की जुलूस पर विचार विमर्श किया गया।
थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि सरस्वती पूजा 03 फरवरी दिन सोमवार को होना है, डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.।इसका उल्लंघन करने वाले को पकड़े जाने पर संचालक पर कानूनी करवाई की जाएगी।
वहीं रखने के लिए लाइसेंस लेना भी जरूरी है।वहीं मूर्ति विसर्जन बुधवार को शाम 5 बजे के पूर्व पास के काव नदी या पास के जलाशयों में अवश्य रूप से कर लेना है।
मौके पर अंचलाधिकारी सौरभ कुमार, एस आई रमाकांत सिंह, राधा कृष्णा राय, सिमरन कुमारी, ए एस आई अमरजीत कुमार,जितेंद्र कुमार,मुखिया संजय कुमार सिंह,राधामोहन सिंह , धनजी शर्मा, सेमरी पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह,बीडीसी राजेश यादव, परवेज सिद्दीकी,बनईला बाबा सहित कई लोग उपस्थित थे।