[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
बिहारराज्यरोहतास

प्रखंड-दिनारा मे 39 गावों के बकायेदार उपभोक्ताओं के काटे गए विद्युत कनेक्शन

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दिनारा ( रोहतास): विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, दिनारा के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली विभाग ने युद्ध स्तर पर कनेक्शन काटने का अभियान तेज कर दिया है। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं के परिसरों पर जाकर उन्हें बकाया राशि जमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

इसके बावजूद यदि उपभोक्ता बकाया राशि जमा नहीं कर रहे हैं तो उनके विद्युत संबंध को अस्थायी रूप से विच्छेद कर दिया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वित्तीय वर्ष के अंत तक राजस्व का लक्ष्य पूरा करना है।

कनीय विद्युत अभियंता दिनारा विकास कुमार ने बताया कि माह-दिसंबर एवं जनवरी मे अब तक 39 गावों यथा- सरना, करंज, पचौली, अरथू, भड़सरा, पंजरी, बिछआव, भानपुर, बड़ीहा, तेनुअज, भतपुरवा, डुमरा, बेलहन, कोइरिया, धमनिया, अकोढ़ा, सराव, महरोड़, भानस, नादौआ, सेमरा, गोपालपुर, चिल्हरुआ, पिपरा, सैसड, बिसंभरपूर, रही, जिगना, मनिहारी, जोगिया, खखडही, धरकन्धा, अहराव, जमोढ़ी, सेमरा, करहंसी, समहुति, भलूनी एवं तेतरहर के बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत सम्बन्ध को विच्छेद कर दिए गए हैं।

जिन उपभोक्ताओं को क़िस्तों में बकाया राशि जमा करने हेतु सुविधा चाहिए वह विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय विक्रमगंज से संपर्क कर अपनी राशि को किस्तों में जमा कर सकते हैं।

हालांकि जिन उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन बकाया राशि रहने के कारण काटा जा चुका है उन्हें रिकनेक्शन हेतु शुल्क जमा करना होगा। रिकनेक्शन शुल्क के रूप में सिंगल फेज उपभोक्ताओं को 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को क़िस्तों में बकाया राशि चुकाने की सुविधा भी दी है ताकि वे आसानी से अपनी बकाया राशि चुका सकें और विद्युत सेवा फिर से बहाल हो सके।

विद्युत विभाग ने यह चेतावनी दी है कि यदि उपभोक्ता अपनी बकाया राशि समय पर नहीं जमा करते हैं तो उनके विद्युत संबंध को स्थायी रूप से काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

इसके पश्चात भी यदि बकाया राशि जमा किया जाता है तो बिहार और उड़ीसा लोक मांग वसूली अधिनियम 1914 के तहत नीलामवाद की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने विद्युत बिल का भुगतान समय पर करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और उनका विद्युत कनेक्शन सुरक्षित रहे।

Check Also
Close