Tuesday 25/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
विकास कार्यों को पूरा कर जल्द भिजवाएं उपयोगिता प्रमाण पत्र: -विकास आयुक्तनशा मुक्ति की को लेकर चकिया सावित्रीबाई फुले राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं ने निकाली जागरूकता रैलीठंड में बच्चों की सेहत का रखें खास ख्याल, डॉक्टर ने बताए चार घरेलू उपायसुशिक्षा ही जीवन का मूल आधार है:- जिला जजडॉ प्रकाश चतुर्वेदी ने जन सूराज पार्टी के प्रखंड प्रभारी की कमान संभालीभगवान प्रेम के भूखे हैं और दुनिया पदार्थ की भूखी है:- किशोरी प्रज्ञा पांडेएस्कॉर्ट गाइड अरवल द्वारा विश्व चिंतन दिवस के अवसर पर मनाया गया जन्मदिनकर्माटांड़ गांव में नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजनघूस की रकम कम लेने को तैयार नहीं थे दरोगा, इंस्पेक्टर का भी हिस्सा बताया, एसपी के आदेश पर निलंबितसैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को मिला महान दानवीर कर्ण पुरस्कार
बिहारराज्यरोहतास

कुर्मी एकता रैली 19 फरवरी को पटना में होगी आयोजित, कार्यकर्ताओं से की भागीदारी की अपील

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास): बभनौल पहुंचे अमनौर के बीजेपी विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह पटेल ने 19 फरवरी को पटना में होने वाली कुर्मी एकता रैली की तैयारियों को लेकर दावथ प्रखंड का दौरा किया।

कुर्मी एकता मंच के बिहार प्रदेश संयोजक के रूप में उन्होंने समाज के लोगों से रैली में शामिल होने का आह्वान किया।

विधायक ने कहा कि सरदार पटेल ने अखंड भारत की नींव रखकर एक ऐतिहासिक कार्य किया, जो आज भी सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

उन्होंने चिंता जताई कि जहां उनके पूर्वजों ने देश को एकजुट किया, वहीं आज कुर्मी समाज कई खंडों में बंट रहा है। जो भविष्य की पीढ़ियों के लिए उचित नहीं है।

पटना के मिलर स्कूल मैदान में होने वाली इस रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता लाना है। इस उद्देश्य को लेकर विधायक राज्य के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं। यह रैली छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर आयोजित की जा रही है।

मौके पर सभा चंद चौधरी , अनिल चौधरी, प्रो राजेश चौधरी, ऋषि पटेल, मिथलेश चौधरी, चंदन प्रसाद सिन्हा, सुधीर चौधरी, संतोष चौधरी, गोलू पटेल,रवि शंकर सिंह,शशि कांत पटेल,अंकित पटेल, पियूष पटेल, कलजय चौधरी,नन्हे चौबे ,आदित्य पटेल, राजकमल पटेल, नीलकमल पटेल,अमित पटेल,राजू चौधरी, बदल पटेल,सीताराम चौधरी, बीरेंद्र चौधरी, दीपक पटेल सहित कई लोग उपस्थित थे।

Check Also
Close