Tuesday 25/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
विकास कार्यों को पूरा कर जल्द भिजवाएं उपयोगिता प्रमाण पत्र: -विकास आयुक्तनशा मुक्ति की को लेकर चकिया सावित्रीबाई फुले राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं ने निकाली जागरूकता रैलीठंड में बच्चों की सेहत का रखें खास ख्याल, डॉक्टर ने बताए चार घरेलू उपायसुशिक्षा ही जीवन का मूल आधार है:- जिला जजडॉ प्रकाश चतुर्वेदी ने जन सूराज पार्टी के प्रखंड प्रभारी की कमान संभालीभगवान प्रेम के भूखे हैं और दुनिया पदार्थ की भूखी है:- किशोरी प्रज्ञा पांडेएस्कॉर्ट गाइड अरवल द्वारा विश्व चिंतन दिवस के अवसर पर मनाया गया जन्मदिनकर्माटांड़ गांव में नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजनघूस की रकम कम लेने को तैयार नहीं थे दरोगा, इंस्पेक्टर का भी हिस्सा बताया, एसपी के आदेश पर निलंबितसैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को मिला महान दानवीर कर्ण पुरस्कार
बिहारराज्यरोहतास

सरस्वती पूजा को लेकर नोखा थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा ( रोहतास): नोखा थाना परिसर में गुरुवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार की अध्यक्षता में बैठक हुई।

थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि बैठक में उपस्थित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों एवं सरस्वती पूजा कमिटि के लोगों से माँ सरस्वती की प्रतिमा रखने एवं मूर्ति विसर्जन की जुलूस पर विचार विमर्श किया गया।

थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि सरस्वती पूजा 03 फरवरी दिन सोमवार को होना है, डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.।इसका उल्लंघन करने वाले को पकड़े जाने पर संचालक पर कानूनी करवाई की जाएगी। वहीं रखने के लिए लाइसेंस लेना भी जरूरी है।

मौके पर इंस्पेक्टर चंद्र मौली वर्मा एस आई विकास कुमार इम्तियाज अहमद सभापति राधेश्याम सिंह उपसभापति धनजी सिंह गुलाम मोहम्मद, गुलाम गौस सहित कई लोग उपस्थित थे।

Check Also
Close