Tuesday 25/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
विकास कार्यों को पूरा कर जल्द भिजवाएं उपयोगिता प्रमाण पत्र: -विकास आयुक्तनशा मुक्ति की को लेकर चकिया सावित्रीबाई फुले राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं ने निकाली जागरूकता रैलीठंड में बच्चों की सेहत का रखें खास ख्याल, डॉक्टर ने बताए चार घरेलू उपायसुशिक्षा ही जीवन का मूल आधार है:- जिला जजडॉ प्रकाश चतुर्वेदी ने जन सूराज पार्टी के प्रखंड प्रभारी की कमान संभालीभगवान प्रेम के भूखे हैं और दुनिया पदार्थ की भूखी है:- किशोरी प्रज्ञा पांडेएस्कॉर्ट गाइड अरवल द्वारा विश्व चिंतन दिवस के अवसर पर मनाया गया जन्मदिनकर्माटांड़ गांव में नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजनघूस की रकम कम लेने को तैयार नहीं थे दरोगा, इंस्पेक्टर का भी हिस्सा बताया, एसपी के आदेश पर निलंबितसैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को मिला महान दानवीर कर्ण पुरस्कार
बिहारराज्यरोहतास

मां सरस्वती की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास) दावथ प्रखंड क्षेत्र में आगामी तीन फरवरी को बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की तैयारी जोर शोर से चल रही है। इसे लेकर मूर्तिकार मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं।

इस पर्व की तैयारी महीनों पहले से शुरू हो जाती है। दावथ बाजार में मूर्ति बना रहे मूर्तिकार बड़ी संख्या में मां सरस्वती की मूर्ति बनाते नजर आ रहे है।

युवा मूर्तिकार नंद मोहन ने बताया कि इस वर्ष नए-नए डिजाइन की मूर्ति बना रहे हैं।इन मूर्तियों में मां हंस,कमल,शंख,चक्र,रथ,वीणा, पुस्तक आदि पर विराजमान हैं।

जिससे मां का रूप भव्य लग रहा है। आगे बताया कि मूर्ति की बुकिग एक महीने पहले से ही शुरू हो गई है।पिछले साल की तुलना में इस साल मूर्ति की बुकिग काफी ज्यादा है।

Check Also
Close