
रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
सासाराम। रोहतास में शनिवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है। इधर रोहतास जिले में भी कड़ी सुरक्षा के बीच इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई।
परीक्षा को लेकर जिले में कुल 68 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। रोहतास जिले में इस बार 49263 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे।
शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा को संपन्न करने के लिए जिले में कुल 19 गस्तीदल के दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
परीक्षा हाल में पहुंचने से पूर्व छात्र-छात्राओं की पूरी तरह जांच की जा रही है, उसके बाद ही परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं परीक्षा को लेकर 500 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू कर दिया गया है।
परीक्षा में किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ले जाने पर रोक लगाई गई है। बता दें कि पहले दिन प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे से शुरू हुई, वहीं दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगी।




















