Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
बिहारराज्यरोहतास

सब इंस्पेक्टर बाल्मीकि प्रसाद को सेवा निवृत होने पर विदाई सह सम्मान समारोह हुआ आयोजित

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास) दावथ थाना में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित रहे बाल्मीकि प्रसाद सेवानिवृत हो गए हैं।

सेवानिवृत होने पर शनिवार की शाम थाना परिसर में पुलिसकर्मियों ने विदाई सह सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर उनके लिए स्वस्थ सुखमय एवं मंगलमय जीवन की कामना की है।

सेवानिवृत पुलिस पदाधिकारी को थानाध्यक्ष कृपाल जी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवम कर्मियों ने फूल माला पहनाकर अंगवस्त्र और श्रीमद भागवत गीता का पवित्र पुस्तक भेंट किया।इस दौरान सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मीगण भावुक नजर आए।

सेवानिवृत बाल्मीकि प्रसाद सिंह ने कहा कि देखते ही देखते वक्त कैसे गुजर गया पता ही नही चला, मैं सेवा से भले ही निवृत हो चुका हूं किंतु मेरे अंदर फर्ज और सेवा भावना हमेशा के लिए जीवित रहेगा।

पूरे सेवाकाल के दौरान मुझे जिन जिन पुलिस पदाधिकारियों, जवानों एवम कर्मियों के साथ कर्तव्य निभाने व सानिध्य का अवसर प्राप्त हुआ मैं उन सभी का प्रेम स्नेह सानिध्य एवम मार्गदर्शन अपने साथ लेकर जा रहा हूं।

वहीं थानाध्यक्ष कृपाल जी ने कहा कि यह क्षण काफी भावुक करने वाला है किंतु नौकरी पेशा में सेवानिवृति का पड़ाव जीवन का एक अहम हिस्सा है।

इसके बाद व्यक्ति को स्वयं तथा परिवार नाते रिश्तेदार आध्यात्म आदि के साथ भरपूर समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होता है।सब इंस्पेक्टर बाल्मीकि प्रसाद का कार्यकाल बेहतर तो रहा ही साथ ही उनसे हमसभी को मार्गदर्शन भी प्राप्त होते रहा है।

इस मौके एस आई मनोज कुमार सिंह,नीतीश कुमार,राधे मोहन राय, फंटूश कुमार सिमरन कुमारी,अलका कुमारी, समीर कुमार, डेढ़गांव पैक्स अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह जिला पार्षद प्रतिनिधि विकास पटेल , मुखिया संजय कुमार सिंह, चंदन कुमार,नक्कू शर्मा, उमेश कुशवाहा परवेज सिद्दीकी, बनईला बाबा,पत्रकार चारों धाम मिश्रा,राजू पाठक, बीरेंद्र शर्मा, मुकेश कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

Check Also
Close