
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
झाझा प्रखंड क्षेत्र के नागी डैम स्थित आश्रयणी पक्षी स्थल पर तैनात कर्मचारियों का शराब पीते वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है । हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है संवाददाता द्वारा नहीं किया गया है ।
वीडियो में फॉरेस्टर अनीश कुमार और सिपाही शिव शंकर कुमार अन्य जवानो के साथ कार्यालय में बैठकर शराब का सेवन करते नजर आ रहे हैं । वीडियो में शराब की बोतल के साथ साथ चखना के रूप में काजू ओर किशमिश भी मौजूद था ।
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में चर्चा का विषय बन गया कि आखिरकार पुलिसकर्मी ही शराब बंदी की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं तो आमजनों की स्थिति क्या होगा ।
वीडियो वायरल के मामले में डीएफओ तेजस जायसवाल ने कहा की वीडियो की जांच को लेकर टीम का गठन किया गया है । जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी ।




















