
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार को पहुँची डीएम उदिता सिंह ने कई विभागीय योजनाओं का जायजा लिया तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक भी की ।
डीएम उदिता सिंह ने बताया कि प्रखण्ड क्षेत्र के हरेक पँचायत में पँचायत सरकार भवन व पँचायत भवन में आरटीपीएस काउंटर खोला गया है तीन बिंदुओं पर बात हुई है।
जिसमें ग्रामीणों का जाती आय निवास और आवास के फार्म अप्लाई कर सकतें हैं ऐसे में अब उन्हें ब्लॉक का चक्कर नहीं लगानी है।
दूसरा यह कि फिलहाल आवास का सर्वे चल रहा है ऐसे में अच्छे से सर्वे चल रहा है उसपर भी विचार विमर्श हुआ जिसमें कौन ऐसा व्यक्ति है जो उक्त योजना से वंचित है ।
और तीसरा है नलजल योजना जो पंचायती राज विभाग से बना है या फिर पीएचडी विभाग से उनसब का कांट्रेक्टर द्वारा मार्च या अप्रैल में सारी योजनाओं का सुचारू रूप से चालू होना है।
मौके पर उपस्थित एडीएम रविकांत सिन्हा, वीडियो अतुल कुमार गुप्ता सीओ मकसूदन चौरसिया कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार प्रखंड प्रमुख अरविंद कुमार उप प्रमुख पुष्पा देवी सभापति राधेश्याम सिंह उपसभापति धनजी सिंह मुखिया दीनानाथ राय दयानंद सिंह, अनीश कुमार,




















