[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
बिहारराज्यरोहतास

नेपाल काम करने गए मजदूर की सड़क हादसे में मौत

  • मृतकों के परिजन को आर्थिक 
  • सहयोग, राशन भी दिया

मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट 

पताही प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के निवासी श्रीकांत राउत की मौत नेपाल के पोखरा में सड़क हादसे में हो गईl श्रीकांत राउत एचपी गैस टैंकर गाड़ी विगत कई वर्षों से चलाता था शनिवार को भी वह अपने गाड़ी को लेकर नेपाल के पोखरा की तरफ जा रहा था। इसी क्रम में गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें उसकी मौत हो गई।

आज हमने उनके शोकाकुल परिजनों से मिलकर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही मृतक के परिजन को आर्थिक मदद भी किया और उनके परिजनों को उचित मुआवजा मिले, इसके लिए हमने संबंधित पदाधिकारी से फोन पर बात किया। साथ ही राशन भी दिया।

इस दौरान पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इंजीनियर संजय कुमार ने कहा कि मनुष्य के प्राण विधाता के हाथ में होते हैं तथा हम सब ईश्वर की मर्जी के समक्ष विवश हैं, लेकिन पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता कर हम उनकी थोड़ा मदद कर सकते हैं।

वहीं ई. संजय ने शोक जताते हुए मृतक के परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की भगवान से प्रार्थना की। मौके पर सरपंच दशरथ चौरसिया, संतोष राउत, नरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Check Also
Close