Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
बिहारराज्यरोहतास

बच्चों को किया गया पुरस्कृत

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

 सूर्यपुरा (रोहतास): सूर्यपुरा प्रखंड के कल्याणी गांव स्थित हृदया हेरिटेज स्कूल के प्रांगण में शनिवार को खेलकूद, चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता के बच्चों को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र वितरित किया गया ।

पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुये स्कूल के प्रिंसिपल अनुभव कुमार पांडेय ने बताया कि बच्चों के बहुआयामी विकास के लिए स्कूल स्तर पर ऐसी प्रतियोगिताएं आवश्यक हैं।

जिससे बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को पहचान कर उन्हें मूर्तरूप दिया जा सके । स्कूल प्रशासन द्वारा ऐसे प्रतिभावान बच्चों को जिला एवं राज्य स्तर पर अवसर प्रदान करने की योजना है ।

विदित हो कि स्कूल में 14 नवंबर 2024 को बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजित किया गया था । स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए बच्चों को चार ग्रुप में बांटा गया था ।

ग्रुप ए में नर्सरी, एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चे शामिल थे जिसमें यूकेजी छात्रा संयुक्ता भारती ने प्रथम, नर्सरी की छात्रा प्रिया कुमारी ने द्वितीय तथा एलकेजी की छात्रा नंदनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

ग्रुप बी में कक्षा 1ए, 1बी तथा 2 के छात्रों ने भाग लिया जिसमें कक्षा 1ए के छात्र देव उज्ज्वल कुमार ने प्रथम, कक्षा 1ए की छात्रा नेहा कुमारी ने द्वितीय स्थान एवं 1ए के छात्र मनीष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

ग्रुप सी में कक्षा 3, 4 एवं 5 के छात्र शामिल थे जिनमें कक्षा 5 की छात्रा कुमारी नीति सिंह ने प्रथम, कक्षा 5 छात्रा खुशी कुमारी ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा 5 की छात्रा तेजस्विनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

ग्रुप डी में कक्षा 6, 7 एवं 8 के छात्रों ने भाग लिया जिसमें कक्षा 8 की छात्रा अदिति कुमारी ने प्रथम, कक्षा 7 की छात्रा मुस्कान कुमारी ने द्वितीय एवं कक्षा 8 की छात्रा प्रियांशी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षावार रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 5 को प्रथम, कक्षा 8 को द्वितीय एवं कक्षा 6 को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।

कबड्डी प्रतियोगिता में छात्राओं की नर्मदा टीम एवं छात्रों की कावेरी टीम चैंपियन बनी । निर्णायक मंडल द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सहभागिता प्रमाण दिया गया । मौके पर स्कूल के शिक्षक, कर्मचारी एवं अनेकों अभिभावक मौजूद थे ।

Check Also
Close