
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा, (रोहतास) बाजार समिति मैदान में तीन दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन बुधवार को दो महिला तथा तीन पुरुष टीमों के बीच मैच खेले गए।
क्वार्टर फाइनल के पहले मैच में गाजीपुर ने आरके रॉयल पटना को 3-2 हराया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में हजारीबाग ने भोजपुर को 3-2 से हराया। वहीं पहला सेमी फाइनल रांची व वाराणसी के बीच खेला गया। जिसमें रांची की टीम 1-0 से विजयी रही।
बताया जाता है कि स्व. संजय कुमार दीपक की स्मृति में आयोजित टूर्नामेंट के दूसरे दिन बुधवार बुधवार सुबह आठ बजे पहला सेमीफाइनल रांची व वाराणसी की महिला खिलाड़ियों के बीच खेली गई। रांची टीम की शर्ट नंबर छह असमा तोपनो ने 23 वें मिनट में पहला गोल दागकर वाराणसी पर बढ़त बना ली थी।
वाराणसी की टीम ने काफी प्रयास किया, परंतु खेल समाप्ति तक गोल नहीं कर सकी। इस प्रकार रांची 1-0 से विजयी बाजार समिति मैदान पर हॉकी खेलते खिलाड़ी।
होकर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। वहीं उत्तर प्रदेश की गाजीपुर व बिहार की आरके रायल पटना के बीच खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल में शर्ट नंबर 12 विजय कुमार यादव ने सातवें व 11वें मिनट में लगातार दो गोल दागकर पटना पर दबाब बनाने में कामयाब रही।
वहीं गाजीपुर के ही शर्ट नंबर चार के खिलाड़ी अवध बिहारी ने 43वें मिनट में एक और गोल दाग कर टीम को 3-0 से अजेय बढ़त दिलाई।
परंतु खेल समाप्ति के 10 मिनट पहले आरके रॉयल पटना के शर्ट नंबर पांच के खिलाड़ी विकास कुमार ने एक गोल किया।
इसके बाद पटना की टीम में जान आई। पुनः पटना टीम के ही शर्ट नंबर 15 के खिलाड़ी आयुष राज ने 54 वें मिनट में एक और गोल दागे। फिर भी टीम एक गोल से हार गई। वहीं तीसरा सेमीफाइनल भोजपुर इलेवन व हजारीबाग एकादश के बीच खेला गया।
जिसमें 9वें मिनट पर पहला गोल हजारीबाग टीम के आशीष कुमार ने दागा। इसी टीम के शर्ट नंबर 7 के खिलाड़ी रोहित पन्ना ने 11 वें मिनट में दूसरा गोल दाग विपक्षी टीम को दबाव में ला दिया।
लेकिन भोजपुर टीम के शर्ट नंबर 9 के खिलाड़ी अविनाश गोस्वामी ने 14वें मिनट में अपनी टीम के लिए गोल दागे। परंतु हजारीबाग के खिलाड़ी आशीष कुमार ने 28वें मिनट में एक गोल कर टीम को 3-1 से बढ़त दिलाई।
भोजपुर इलेवन के खिलाड़ियों ने गोल का अंतराल कम करने के लिए खूब पसीने बहाये। दीर्घा में बैठे लोग मान बैठे थे कि हजारीबाग टीम जीत जाएगी।
लेकिन 56वें मिनट में भोजपुर के राज कुमार ने एक गोल कर टीम को बढ़त दिलाने की कोशिशें की। फिर भोजपुर की टीम एक गोल से क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गई। जिले में पहली बार महिला-पुरूष हॉकी प्रतियोगिता को लेकर रोमांच चरम पर है।
खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए नोखा नगर परिषद के सभापति राधेश्याम सिंह उपसभापति धनजी सिंह राजेंद्र सिंह माखन चौधरी सच्चिदानंद सत्यनारायण प्रसाद सहित कई गणमन लोग मौजूद थे




















