
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा थाना क्षेत्र के शिवपुर, गौरी शंकर टोला और लेवड़ा गांव में शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया।
उस दौरान शिवपुर, गौरी शंकर टोला एवं लेवड़ा गांव के खेत एवं नहर के झाड़ी में चल रही आधा दर्जन भट्टियों सहित दो हजार किलो महुआ शराब नष्ट की गयीं. पंद्रह लीटर शराब नष्ट की गयी. इस मामले में एक नामजद व दो लोगों पर प्रथामिकी दर्ज की गयी है।
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने शिवपुर, गौरी शंकर टोला एवं लेवड़ा गांव में शराब निर्माण कर बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस सब इंस्पेक्टर विकास कुमार को टीम के साथ छापेमारी के लिए भेजा गया।
मौके पर गौरी शंकर टोल में भट्टी ध्वस्त करते पुलिसकर्मी पंद्रह लीटर शराब व शराब बनाने वाले सहित दो गैस सिलिंडर, दो छोटा चूल्हा व दो तसली बरामद किया गया है!




















