
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) रेशिडेन्सियल ए एन० सिन्हा इंग्लिश स्कूल योगिनी,कोआथ (रोहतास) के नन्हें मुन्हे बच्चों द्वारा विद्यालय के द्वितीय स्थापना समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना गीत के साथ हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह उद्घाटन कर्ता डॉ एस ०पी० वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि रोहित वर्मा एवं गरिमामयि उपस्थिति जिलापरिषाद रिंकी कुमारी, नगर पंचायत कोआथ के चेयरमैन धर्मेंद्र चौधरी भावी विधायक के साथ साथ उपचैयरमैन खुश्बू कुमारी के पति रिची गुप्ता द्वीप प्रज्वलित कर के किया गया ।
मुख्य अतिथि के द्वारा सम्बोधन कहा गया की विद्यालय के प्रबंधक गुलाब कुमार विगत 18 सालों से मलियाबाग़ में विद्यालय के सफल संचालन करते आ रहे हैं ।आज इनके अनेक छात्र सरकारी पदो पर पहुंच कर अपने परिवार समाज एवंम देश की गरिमा बढ़ा रहे हैं ।
चेयरमैन धर्मेंद्र चौधरी अपने सम्बोधन में छात्र एवं अभिभावक से आग्रह किए की बच्चों को भरपूर सहयोग एवं भी आभाव ग्रस्त छात्रों को अवश्यकता परने पर मुझसे सहयोग लेंगे,हम हमेसा सहयोग करने के लिए तैयार हूं ।
कार्यक्रम के समापन करते हुये प्रबंधक गुलाब कुमार सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन मिना मैडम के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में प्रिंसिपल अमृता कुमारी, शुकांत चौबे, प्रिन्स चौबे, स्मृति कुमारी लवली कुमारी अजित कुमार, गुलनाज़ ,रौशनी, प्रीति, अमृता कुमारी,स्वीटी कुमारी, अंजली मैडम की सहभागिता सराहनीय रहा।




















