[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
बिहारराज्यरोहतास

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने मन मोहा

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास) रेशिडेन्सियल ए एन० सिन्हा इंग्लिश स्कूल योगिनी,कोआथ (रोहतास) के नन्हें मुन्हे बच्चों द्वारा विद्यालय के द्वितीय स्थापना समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना गीत के साथ हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह उद्घाटन कर्ता डॉ एस ०पी० वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि रोहित वर्मा एवं गरिमामयि उपस्थिति जिलापरिषाद रिंकी कुमारी, नगर पंचायत कोआथ के चेयरमैन धर्मेंद्र चौधरी भावी विधायक के साथ साथ उपचैयरमैन खुश्बू कुमारी के पति रिची गुप्ता द्वीप प्रज्वलित कर के किया गया ।

मुख्य अतिथि के द्वारा सम्बोधन कहा गया की विद्यालय के प्रबंधक गुलाब कुमार विगत 18 सालों से मलियाबाग़ में विद्यालय के सफल संचालन करते आ रहे हैं ।आज इनके अनेक छात्र सरकारी पदो पर पहुंच कर अपने परिवार समाज एवंम देश की गरिमा बढ़ा रहे हैं ।

चेयरमैन धर्मेंद्र चौधरी अपने सम्बोधन में छात्र एवं अभिभावक से आग्रह किए की बच्चों को भरपूर सहयोग एवं भी आभाव ग्रस्त छात्रों को अवश्यकता परने पर मुझसे सहयोग लेंगे,हम हमेसा सहयोग करने के लिए तैयार हूं ।

कार्यक्रम के समापन करते हुये प्रबंधक गुलाब कुमार सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन मिना मैडम के द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में प्रिंसिपल अमृता कुमारी, शुकांत चौबे, प्रिन्स चौबे, स्मृति कुमारी लवली कुमारी अजित कुमार, गुलनाज़ ,रौशनी, प्रीति, अमृता कुमारी,स्वीटी कुमारी, अंजली मैडम की सहभागिता सराहनीय रहा।

Check Also
Close