
जमुई/ सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो प्रखंड के नैयाडीह पंचायत अंतर्गत कर्माटांड़ गांव में पटना से आये चिकित्सकों द्वारा नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जहां पर आसपास के विभिन्न गांवों से आये सेंकड़ों मरीजों का नि: शुल्क इलाज कर औषधियां वितरण की गई ।
शिविर में मौजूद पटना के मसहुर चिकित्सक डॉ० फरमान अलि , डॉ० आर० के० झा , डॉ शंकर , डॉ सद्दाम एवं डॉ आफताब आलम के द्वारा सर्दी , खांसी , बुखार , निमोनिया आदि विभिन्न प्रकार के बिमारियों का इलाज कर नि: शुल्क औषधियां वितरण की गई ।
इलाज कराने विभिन्न गांवों से आये मरीजों ने कतार बद्ध लाइनों में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे ।
शिविर को सफल बनाने मो० हारुण रमजान , मो० हाफीज , मो० असलम तथा मो० रुस्तम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे । बताया गया है कि शिविर में कुल छह बच्चों का खतना भी किया गया है ।