Monday 28/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
मादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गयाकाव्य हिंदुस्तान अंतरराष्ट्रीय साहित्य समूह में भाग लेंगे अजीत कुमार चंद्रवंशी
जमुईबिहारराज्य

कर्माटांड़ गांव में नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

जमुई/ सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

सोनो प्रखंड के नैयाडीह पंचायत अंतर्गत कर्माटांड़ गांव में पटना से आये चिकित्सकों द्वारा नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जहां पर आसपास के विभिन्न गांवों से आये सेंकड़ों मरीजों का नि: शुल्क इलाज कर औषधियां वितरण की गई ।

शिविर में मौजूद पटना के मसहुर चिकित्सक डॉ० फरमान अलि , डॉ० आर० के० झा , डॉ शंकर , डॉ सद्दाम एवं डॉ आफताब आलम के द्वारा सर्दी , खांसी , बुखार , निमोनिया आदि विभिन्न प्रकार के बिमारियों का इलाज कर नि: शुल्क औषधियां वितरण की गई ।

इलाज कराने विभिन्न गांवों से आये मरीजों ने कतार बद्ध लाइनों में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे ।

शिविर को सफल बनाने मो० हारुण रमजान , मो० हाफीज , मो० असलम तथा मो० रुस्तम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे । बताया गया है कि शिविर में कुल छह बच्चों का खतना भी किया गया है ।

Check Also
Close