Tuesday 13/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
अंडमान द्वीपसमूह तक मॉनसून की दस्तकशाहाबाद प्रक्षेत्र के संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ ने की बैठक मर्जदवा में लगी आग से चार घर राख, लाखों का हुआ नुकसान निजी क्लीनिक में गर्भ में लिये बच्चे सहित महिला की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामास्वामी विवेकानन्द स्कूल सरधोडीह में धुमधाम से मनाया गया मातृ पितृ दिवसऑपरेशन जन जागरण के तहत डेहरी स्टेशन पर चला जागरूकता अभियानरालोमो संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार” महारैली को लेकर हुई बैठकसीजीआई मर्जदवा में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव और नर्स डेइंडो-नेपाल बॉर्डर पर 44 वाहिनी एस एस बी की बड़ी कार्रवाई, 2.65 किलोग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तारभारत के सिंदूर खातिर प्रधानमंत्री ने आतंकवादी पाकिस्तान को दिया करारा जवाब: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
जमुईबिहारराज्य

विकास कार्यों को पूरा कर जल्द भिजवाएं उपयोगिता प्रमाण पत्र: -विकास आयुक्त

जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

आज दिनांक 24.02.2025 को विकास आयुक्त, बिहार के द्वारा पूर्वांहन में 11:00 से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा PVTGs/PM-AJAY योजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों/जिलों को विगत वर्षों में उपलब्ध कराई गई राशि के विरुद्ध लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा व्यय की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई l

उक्त समीक्षात्मक बैठक में जिला पदाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा भाoप्रoसेo अपने सम्बंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से भाग लिया l
बैठक में उन्होंने विभिन्न योजना अंतर्गत विभिन्न विभागों/जिलों को विगत वर्षों में उपलब्ध कराई गई।

राशि के विरुद्ध लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा व्यय की प्रगति विकास कार्य समय पर पूर्ण करवाने के साथ प्राथमिकता से उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने का निदेश दिया गया। साथ ही अपेक्षा के अनुरूप प्रगति नहीं लाने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी किए जाए।

इसी क्रम में उन्होंने विकास कार्यों की जियो टेगिंग करवाने के निर्देश दिए l विकास योजनाओं के कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए पंचायत समिति स्तर पर नियमित रूप से मोनेटरिंग करते रहने का निदेश दिया l

समीक्षा बैठक के दौरान नजारत उपसमाहर्ता जमुई, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी जमुई, भवन निर्माण जमुई जिला कल्याण पदाधिकारी समेत उपस्थित रहे।

Check Also
Close
10:56