
व्याख्याता को मातृशोक
रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
बिक्रमगंज ( रोहतास।)शहर के इंदु तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज के व्याख्याता प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह के माता 88 वर्षीय सिगासनी देवी का आकस्मिक निधन हो गया। समाज सेविका सिगासनी देवी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर चल बसी ।
उनके आकस्मिक निधन से परिजन काफी मर्माहत है। समाज सेविका के आकस्मिक निधन पर उनके परिजन एवं आसपास के लोग मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की।
मौके पर उनके पुत्र इंदु तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज बिक्रमगंज के व्याख्याता प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह,मृत्युंजय कुमार,राजेश कुमार सहित सभी परिजन एवं आसपास के लोग मौजूद रहे।




















