
भाजपा नेता अखिलेश कुमार ने घर पहुंच कर की मातमपुसी
समाजसेवी कमलेश पाठक के निधन पर लोगों में शोक की लहर
रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दिनारा (रोहतास) दिनारा प्रखंड के मोहनपुर निवासी सह समाजसेवी कमलेश पाठक का निधन हो गया। उनके निधन पर लोगों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक कार्य में उन्होंने काफी योगदान दिया।
समाज के लोगों को हमेशा जागृत करते रहे। वहीं भाजपा नेता अखिलेश कुमार ने उनके घर पहुंच कर मातमपुसी की ।उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए समाज के लिये अपूर्णीय क्षति बताया।
भुई पंचायत के मुखिया पति धनजी राय,शिक्षक विमल मास्टर, चारों धाम मिश्रा , गुड्डू सिंह, धुनमुन सिंह, विनय सिंह ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।




















