
नोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा थाना के बगल में रवि कम्प्लेक्स में बुधवार को आयोजित होली मिलन समारोह में जमकर उड़े अबीर गुलाल। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद सदस्य रविशंकर सिंह ने किया।
जहां उपस्थित सभी शिक्षक को उन्होंने अबीर-गुलाल लगा उनका स्वागत किया। संचालन श्यामलाल सिंह ने किया।
आयोजित होली मिलन होली गीतों पर लोगों को खूब झुमाया। कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों लोगों ने उड़ते अबीर गुलाल की खुशबू के बीच एक दूसरे से गले मिल होली की बधाई दी। अबीर गुलाब व गले लगा होली मिलन की बधाई दी।
इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज चंदेल सुर्य मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनु सिंह पूर्व जिला पार्षद सदस्य रविशंकर सिंह ने कहा कि होली पर्व, बुराई पर अच्छाई की जीत, प्रेम, भाईचारा, और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है।
जहाँ लोग रंगों से खेलते हैं और गिले – शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशियाँ मनाते हैं। इस कार्यक्रम में उपस्थित विशाल कुमार, शिक्षक उमेश पटेल, मुन्ना चंद्रवंशी, सहित कई लोग मौजूद थे!




















