Tuesday 18/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
दावथ प्रखंड के सभी प्लस टू विद्यालय में 11वीं की वार्षिक परीक्षा शुरूहृदया हेरिटेज स्कूल कैलानी में स्कॉलरशिप परीक्षा संपन्न, 150 बच्चों ने लिया भाग बंसी प्रखंड के अत्यंत पिछड़ा वर्ग चेतना मंच के प्रखंड अध्यक्ष बने शंकर साहूसीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानित
बिहारराज्यरोहतास

मोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

मोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दिनारा ( रोहतास) मोहनपुर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश पाठक के तेरहवीं पर रविवार को मोहनपुर में उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश सिन्हा, भुई पंचायत मुखिया पति धनजी राय, दामोदर मिश्रा ,आदित्य नारायण पाण्डेय ,मंगलदेव पाण्डेय, श्याम नारायण पाण्डेय, हरिवंश पाठक, परमहंस पाठक,भोलानाथ मिश्रा, संदीप सिंह,विमल मास्टर ,

भाई बी एन पाठक,उमानाथ पाठक बृजकिशोर पाठक ,उमेश पाठक, विनोद पाठक, रविंद्र पाठक, प्रेमनाथ पाठक, उनकेपुत्र, टप्पू पाठक , लपू पाठक,नचक पाठक, स्वर्गीय पाठक के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

साथ ही सभी वक्ताओं ने बारी बारी से उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान स्थल पर मौजूद सभी लोगों ने उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने को कहा।

इस मौके राघवेन्द्र पंडित, हिमांशु मिश्रा मनोज पाठक,दीपक मिश्रा, चारों धाम मिश्रा, ओमजी पाठक, विकास पाठक, वेद पाठक, आशुतोष पाठक, राज पाठक,स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Check Also
Close