Sunday 13/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
सीतामढ़ी जिला पदाधिकारी द्वारा बड़ी कार्रवाईराणा संग्राम सिंह राष्ट्र नायक थे: –डॉ राकेशपुर्व एमएलसी संजय प्रसाद विवाहोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो वर वधू को दिए आशीषइब्राहिमपुर पंचायत का लोकल सम्मेलन संपन्न, 19 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया जिसका सचिव कॉ. अवधेश यादव को चुना गयाएससी एसटी को लाभ दिलाने में सहयोग करेंगे शिक्षा सेवक और विकास मित्रसड़क दुर्घटना में दोनो भाई का दर्दनाक मौत, मां गंभीर रूप से घायल, बेहतर इलाज के पटना रेफर“रेल आंदोलन” 12 वर्षो से जनआंदोलन जारी:- मनोजसंत देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज के आगमन पर हुआ भव्य स्वागत, हनुमान जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभा यात्राकस्तूरबा बालिका विद्यालय टाइप 4 बैरगनिया में मनाया गया कस्तूरबा गांधी जयंती समारोहराजद विधायक रीतलाल यादव के घर पुलिस का छापा 
देशपटनाबिहारराज्य

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर आनंदविहार एवं अन्य स्टेशनों से चला रही है अनरिजर्व्ड, जेनरल कोच वाली ट्रेन

  • रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर आनंदविहार एवं अन्य स्टेशनों से चला रही है अनरिजर्व्ड, जेनरल कोच वाली ट्रेन।
  • वन बे चलेगी ट्रेन, जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचेगी।
  • FIVE (5) ट्रेनों का परिचालन होगा, यात्रियों को रिजर्वेशन का लफड़ा नहीं होगा।
  • तो यदि आप भी आनंदविहार एवम् अन्य जगहों पर जाना चाहतें है तो ये सुविधा सिर्फ आपके लिए है।
  • विस्तार से जानने के लिए पूरी खबर पढें।

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा 05 वन-वे अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है –

1. गाड़ी सं. 03391 राजगीर-आनंद विहार वन-वे स्पेशल – दिनांक 28.03.2025 को यह स्पेशल राजगीर से 10.00 बजे खुलकर बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते अगले दिन 09.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 15 कोच होंगे ।

2. गाड़ी सं. 03299 दानापुर-आनंद विहार वन-वे स्पेशल – दिनांक 27.03.2025 को यह स्पेशल दानापुर से 14.30 बजे खुलकर आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते अगले दिन 11.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 18 कोच होंगे ।

3. गाड़ी सं. 03399 गया-आनंद विहार वन-वे स्पेशल – दिनांक 27.03.2025 को यह स्पेशल गया से 18.50 बजे खुलकर सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते अगले दिन 10.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 12 कोच होंगे ।

4. गाड़ी सं. 03395 गया-आनंद विहार वन-वे स्पेशल – दिनांक 28.03.2025 को यह स्पेशल गया से 18.50 बजे खुलकर सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते अगले दिन 10.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 17 कोच होंगे ।

5. गाड़ी सं. 05581 दरभंगा-आनंद विहार वन-वे स्पेशल – दिनांक 02.04.2025 को यह स्पेशल दरभंगा से 18.30 बजे खुलकर सीतामढ़ी, रक्सौल नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 18.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 19 कोच होंगे ।

Check Also
Close