
रामनवमी एवं ईद पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा शुक्रवार को आगामी रमजान और रामनवमी पर्व को लेकर शांतिपूर्वक मनाने हेतू बीडीओ अतुल कुमार गुप्ता थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार सीओ मकसूदन चौरसिया की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पूजा कमिटी के सदस्यों एवं ग्रामीणों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में शांति एवं विधि व्यवस्था, आपसी भाईचारा और सामुदायिक सद्भाव बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा की गई।
बीडीओ ने कहा कि पर्व पर डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध हैं। वही जुलूस का रूट चाट के अनुसार ही जुलूस निकलेगा। जुलूस के दौरान कोई भी अस्त्र शस्त्र व अन्य प्रकार की हथियार वर्जित रहेगा।
दिशा निर्देश पालन नहीं करने वालों पर सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने कहा कि सभी असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
इस मौके पर सभापति राधेश्याम सिंह उपसभापति धनजी सिंह पूर्व जिला पार्षद सदस्य रविशंकर सिंह समाजसेवी विजय सेठ, बिहारी प्रसाद गुप्ता, भाजपा नेता इंद्रजीत सिंह, सहित कई लोग मौजूद थे !




















