Sunday 13/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
सीतामढ़ी जिला पदाधिकारी द्वारा बड़ी कार्रवाईराणा संग्राम सिंह राष्ट्र नायक थे: –डॉ राकेशपुर्व एमएलसी संजय प्रसाद विवाहोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो वर वधू को दिए आशीषइब्राहिमपुर पंचायत का लोकल सम्मेलन संपन्न, 19 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया जिसका सचिव कॉ. अवधेश यादव को चुना गयाएससी एसटी को लाभ दिलाने में सहयोग करेंगे शिक्षा सेवक और विकास मित्रसड़क दुर्घटना में दोनो भाई का दर्दनाक मौत, मां गंभीर रूप से घायल, बेहतर इलाज के पटना रेफर“रेल आंदोलन” 12 वर्षो से जनआंदोलन जारी:- मनोजसंत देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज के आगमन पर हुआ भव्य स्वागत, हनुमान जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभा यात्राकस्तूरबा बालिका विद्यालय टाइप 4 बैरगनिया में मनाया गया कस्तूरबा गांधी जयंती समारोहराजद विधायक रीतलाल यादव के घर पुलिस का छापा 
Viral Videoछात्रटॉप न्यूज़देशपटनाबिहारराज्य

Bihar Board 10th Result 2025: टॉपर्स की लिस्ट जारी, 1st और 2nd में महज इतने अंकों का अंतर?

Bihar Board 10th Result 2025: टॉपर्स की लिस्ट जारी, 1st और 2nd में महज इतने अंकों का अंतर?

Bihar Board 10th Matric Result Topper’s List: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 जारी हो चुका है। इस बार लड़कों का प्रदर्शन लड़कियों से बेहतर रहा। पास प्रतिशत 82.11% दर्ज किया गया, जो पिछले साल से थोड़ा कम है। टॉपर्स की लिस्ट में साक्षी कुमारी ने पहला स्थान पाया।

Bihar Board 10th Matric Result 2025 Topper’s List:

हर छात्र के लिए बोर्ड परीक्षा का नतीजा सिर्फ अंकों का खेल नहीं, बल्कि सपनों की उड़ान होती है। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 का ऐलान हो चुका है और टॉपर्स की लिस्ट सामने आ गई है।

जहां कुछ छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे, वहीं कुछ के लिए यह परीक्षा अगले साल तक जारी रहेगी। इस बार लड़कों ने लड़कियों को पीछे छोड़ते हुए बाजी मारी है।

इस बार बिहार बोर्ड का कुल पास प्रतिशत 82.11% रहा। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी करते हुए टॉपर्स के नामों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बिहार के विद्यार्थी हर साल अपने प्रदर्शन से नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं और इस साल का रिजल्ट भी इसका उदाहरण है।

इस साल का टॉप स्कोर

समस्तीपुर की साक्षी कुमारी ने कक्षा 10वीं की मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है। वहीं अंशु कुमारी और रंजन वर्मा, दोनों ने 97.8% अंक हासिल कर संयुक्त रूप से टॉपर बनें।

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.matricresult2025.com और www.matricbiharboard.com पर जारी किया गया है। छात्र इन वेबसाइटों पर जाकर अपने रोल नंबर और रोल कोड की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर्स की पूरी लिस्ट (Bihar Board 10th Topper’s List)

इस साल के टॉपर्स की सूची में शामिल छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से पूरे राज्य में नाम रोशन किया है।

साक्षी कुमारी- 97.80%
अंशु कुमारी- 97.80%
रंजन वर्मा- 97.80%
पुनीत कुमार सिंह- 97.60%
सचिन कुमार- 97.60%
प्रियांशु राज- 97.60%
मोहित कुमार- 97.40%
सूरज कुमार पांडेय- 97.40%
खुशी कुमारी- – 97.40%
प्रियांशु रंजन- – 97.40%

पिछले साल शिवांकर कुमार ने 489 अंकों के साथ टॉप किया था, लेकिन इस साल टॉपर्स की लिस्ट में कितने अंकों से बाजी मारी गई है, यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

BSEB Bihar Board 10th Result 2025: इस साल का रिजल्ट?

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 के परिणामों के अनुसार, इस साल पास प्रतिशत 82.11% रहा, जो पिछले साल के 82.91% से थोड़ा कम है। परीक्षा में कुल 15,58,077 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 12,79,294 छात्रा परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।

बढ़ गई इनाम की राशि

इस बार बिहार सरकार ने टॉपर्स के लिए इनाम की राशि भी बढ़ा दी है। पहले स्थान पर आने वाले छात्र को 2 लाख रुपये, दूसरे स्थान वाले को 1.5 लाख रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, टॉपर्स को लैपटॉप और किंडल जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी ताकि वे अपनी आगे की पढ़ाई बेहतर तरीके से कर सकें।

 

सांभर mint Hindi 

Check Also
Close