Thursday 01/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
जातिगत जनगणना कराएगी मोदी सरकार, केंंद्रीय कैबिनेट का फैसलामण्डल रेल प्रबंधक (DRM) जयंत चौधरी ने 21 सेवा निवृत कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाईSSB चरका पत्थर ने लगाया नि: शुल्क हैल्थ शिविर, चार दर्जन मरिजों का किया गया मुफ्त इलाजश्रीमद् भागवत कथा श्रवण से अंतःकरण शुद्ध हो जाता है:- दीपशरण जी महाराजभगवान बलभद्र (श्री कृष्ण के अग्रज) एवं माता रेवती के विवाहोत्सव पर हुआ पूजन कार्यक्रमकांग्रेस नेता की पत्नी का चौथी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजितगायत्री नगर कुर्था में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं गायत्री माता, दुर्गा माता एवं लक्ष्मी माता के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोहवैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानितमादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिल
बिहारराज्यरोहतास

आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के बीच मनाया गया ईद पर्व

आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के बीच मनाया गया ईद पर्व

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा नगर परिषद एवं प्रखंड में भी ईद को लेकर हर्षोउल्लास का माहौल है। विभिन्न ईदगाह पर सुबह से ही ईद को लेकर विशेष नवाज अदा की जा रही है। जबकि नोखा पश्चिम पट्टी स्थित मस्जिद में ईद को लेकर विशेष नवाज अदा की गई।

इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए सीओ मकसूदन चौरसिया सहित भारी संख्या में पुलिस बल विभिन्न दरगाह पर सुरक्षा में तैनात है। ईद को लेकर समस्त नगर वासियों एवं प्रखंड वासियों के साथ ईद की हार्दिक बधाई दी ।

उन्होंने कहा कि सुबह 8 बजे से विभिन्न दरगाह पर ईद को लेकर विशेष नवाज अदा की जा रही है। उन्होंने सभी लोगों से शांति व्यवस्था के बीच आपसी सौहार्द के साथ ईद मनाए जाने की अपील की।

Check Also
Close