Tuesday 08/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
मोतिहारी डीएम के पर्यवेक्षण में फसल कटनी प्रयोग हुआ संपन्नविधायक ने संतपुर परसौनी में किया पीसीसी सड़क और रिटेनिंग वाल का किया उद्घाटनविश्व स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम कर लोगों को किया गया जागरूक10 पुलिस अधिकारी व कर्मियों को मिलेगा वीर पशुपतिनाथ मेडल व प्रशस्ति पत्रडीएम साहब एसपी साहब और चकिया के एसडीएम साहब कब होगा धोखाधड़ी फ्रॉड गिरी करने वाले पर कार्रवाईरामनवमी पर्व को लेकर निकाली गई प्रभु श्रीराम की शोभा यात्रा पंचमुखी हनुमान मंदिर बटिया में धुमधाम से मनाया गया राम नवमीरामनवमी जुलूस को लेकर नोखा प्रशासन ने किया फ्लैग मार्चपरसा में आग लगने से तीन घर स्वाहा, लाखों की संपत्ति खाक शादी के नियत से विवाहिता का अपहरण, केस दर्ज 
बिहारराज्यरोहतास

रोहतास में कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष बने अमरेन्द्र पांडेय

रोहतास में कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष बने अमरेन्द्र पांडेय

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ( रोहतास) बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने दी बधाई। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेनुगोपाल द्वारा हस्ताक्षरित सूची में अमरेन्द्र पांडे का नाम रोहतास जिले के अध्यक्ष के रूप में शामिल किया गया है।

यह नियुक्ति पार्टी संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनाव की तैयारी को ध्यान में रखते हुए की गई है। अमरेंद्र पांडे की नियुक्ति से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है।

युवा कांग्रेस नेता सह जिला उपाध्यक्ष मो.अय्यूब खान एवं अजय चौबे ने उनके बिक्रमगंज स्थित आवास पहुंच कर फूल माला एवं मिठाइयां खिला कर बधाई दी और कहा कि उनके नेतृत्व में रोहतास जिले में कांग्रेस की पकड़ मजबूत होगी और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेगा। अमरेंद्र रोहतास जिले का पहला अध्यक्ष होंगे जो कि बिक्रमगंज से किसी कार्यकर्ता को बनाया गया है।

प्रदेश कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अमरेंद्र पांडेय को इस नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं।उम्मीद की जा रही है कि वे जिले में कांग्रेस संगठन को और अधिक सक्रिय और प्रभावी बनाएंगे।

 कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर अमरेन्द्र पांडेय ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे , श्रीमती सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अंशुल अभिजीत, प्रियंका गांधी, एआईसीसी के जेनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह कुटुंबा विधायक राजेश कुमार का आभार जताया है।

Check Also
Close