Thursday 10/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
पिस्टल एवं तीन कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तारशेखपुरा-रामाधीन महाविद्यालय में महिला फुटबॉल टूर्नामेंट बृहस्पतिवार से शुरूमुखिया निधि कुमारी ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानितथानाध्यक्ष राकेश गुप्ता को मिली बधाई, अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केन्द्र के संस्थापक डॉ अरविन्द वर्मा हुए सम्मानित गौरवशाली परंपरा को स्थापित करना हम सभी का कर्तव्य: – भीम सिंह भवेशआधुनिक तकनीक से मोतिहारी के प्रसिद्ध डॉ० गोपाल ने नर्भ इंजूरी का किया सफल ईलाजलग्न में वाहनों का मांग, अन्वी बजाज शहाबगंज चकिया चंदौली में आइए फटाफट खरीदिएबिहार के कई जिले से पधारेंगे बाबा शिवनाथ दास जी के भक्तजन, होंगे शोभा यात्रा में शामिलसंगठित आत्मसम्मान बढ़ाये शाकद्वीपी ब्राह्मण:- गिरीन्द्र मोहन मिश्रपद्मश्री के सम्मान में गौरवशाली अभिनंदन समारोह कल
बिहारराज्यरोहतास

सनराईज कोचिंग सेंटर कोआथ में हुआ सम्मान समारोह आयोजित

सनराईज कोचिंग सेंटर कोआथ में हुआ सम्मान समारोह आयोजित,

 रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास)

“जो सफर की शुरुआत करते हैं।

वो मंज़िल को पार करते हैं,

एकबार चलने का होंसला तो रखो, मुसाफिरों का तो रास्ते भी इंतज़ार करते हैं।” इस पंक्ति को इस वर्ष भी चरितार्थ किया है।

सनराईज कोचिंग सेंटर कोआथ के विद्यार्थियों ने बिहार  बोर्ड की 10 वीं के परिणाम घोषित के  बाद  सन राईज कोचिंग सेंटर में सम्मान समारोह  का आयोजन किया गया।

जिसके मुख्य अतिथि, केनरा बैंक के डिवीजनल मैनेजर मुजाहिद कुरैशी  पत्रकार चारों धाम मिश्रा,राजू पाठक,मुकेश कुमार सिंह, समाजसेवी अतहर खान  मोना खान रहे।

निर्देशक पिंटू  सर  ने बताया कि मेरे संस्थान की छात्रा खुशी प्रवीण ने 463 अंक प्राप्त कर प्रखंड में टॉपर स्थान प्राप्त किया है। मेरे यहां कुल इस वर्ष 52  छात्र छात्रा ने  मैट्रिक की परीक्षा दिए थे।जिन में  36 छात्रों ने  प्रथम श्रेणी  से  सफलता प्राप्त किया है।

इस मौके पर सभी छात्र-छात्राओं को संस्थान की ओर से मिडिल ट्रॉफी फूल माला से सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना भी की गई। मौके पर  सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षक  के साथ कई लोग उपस्थित थे।

Check Also
Close