
दो गोला चैता का कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
रोहतास: नोखा दुर्गा मंदिर पश्चिम पट्टी में दो गोला चैता का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम का उद्घाटन युवा समाजसेवी विजय सेठ और सभापति राधेश्याम सिंह ने सयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया इस चैता कार्यक्रम में समाजसेवी विजय सेठ ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में एकजुटता और भाईचारा का माहौल बना है।
जिस तरह से चैता के माध्यम से हमलोग गले मे होने वाले बीमारियों से बचने और मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी के जन्मोत्सव का कार्यक्रम कर असत्य पर सत्य की विजय और प्रभु श्री राम जी के पदचिन्हों पर चलने और उनके बताय गए बातो को अपनी जीवन में उतारकर ही हम सुखी तथा निरोगी काया के साथ अपने जीवन को जी सकते हैं।
अन्यथा अगर हम भगवान के अनुयायी नही है तो हमारा मनुष्य जीवन नरक के समान हो जाएगा, इसलिए सभी लोगो को अपने जीवन में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचन्द्र जी के जीवन से सिख लेकर अपने जीवन को जीना चाहिए।
सभापति राधेश्याम सिंह ने कहा कि इस दुर्गा मंदिर प्रांगण में अगले दुर्गा पूजा से पहले सौंदिकरण का कार्य कर दिया जाएगा ताकि मंदिर प्रांगण में होने वाले कार्यक्रम को विशेष बनाया जा सके।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद सुदामा यादव, डब्लू बाबा,सोनू सिंह, मन्नालालविधारथी ,कलाकार सह तबला वादक अशोक पासवान , गायक सह उदघोषक मंटु यादव, टेंगरी चौधरी, नाल वादक भरत राम,बेंजु वादक सुरेंद्र चौहान,रवि प्रजापति, बाला जी उर्फ विशाल गोरख चंद्रवंशी, यस सौंडिक, युवा शक्ति अभिजीत पांडे,विक्की केसरी,पवन पटेल इत्यादि बहुत सारे चैता गायक और कलाकार उपस्थित रहे।




















