
सबका साथ सबका विकास के साथ हम कार्य करते हैं:- राजेंद्र सिंह
नवरात्रि में उपवास रहने वाले श्रद्धालुओं को फलाहार कराया गया।
रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
सूर्यपुरा (रोहतास): प्रखंड मुख्यालय स्थित ज्वाला बाबू के ठाकुरबाड़ी में शुक्रवार को भाजपा के द्वारा अपनी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चैत्र नवरात्रि के पावन महीने के अवसर पर उपवास रहने वाले श्रद्धालुओं के बीच फलाहार कराया।
पंडित मनोरंजन तिवारी उर्फ लप्पु बाबा एवं संतोष पाण्डेय,के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ राम जानकी महाआरती किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह एवं पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष पटेल के द्वारा कार्यक्रम के शुभारंभ में मंदिर स्थित श्री राम जानकी जी की महाआरती के साथ शुरू की गई।
तत्पश्चात भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुशवाहा एवं मंडल महामंत्री विकास कुशवाहा ने बारी बारी से सभी मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया।
वही कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए निवर्तमान दिनारा विधानसभा के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह ने कहा कि मैं पीछे की गलतियों को दोहराना नहीं चाहता।हम भाजपा के सिपाही हैं ।नवनिर्माण की नीति एवं कार्य पर विश्वास रखते हैं ।अपनी पार्टी के मुख्य एजेंडा सबका साथ, सबका विश्वास के साथ हम कार्य करते हैं।
वही कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष संतोष पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं।हमारी पीढ़ी अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अपने कार्य सभी कार्यालय में करती है।
हम उसी को पूर्व से मानते चले आए हैं ।अब जरूरत है सभी को जगाने और जागने की।क्योंकि हम पूर्व से ही वेद एवं पुराण में वर्णित चैत्र मास से अपनी नव वर्ष का शुभारंभ करते आ रहे हैं।
इसलिए हम इसे हिंदू नव वर्ष के रूप में मानते हैं। तथा अपनी संस्कृति एवं सभ्यता को याद करते हैं ।आगे उन्होंने कहां की प्रदेश में हमारे नीतीश कुमार और केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार के जैसा कोई नहीं है ।
सरकार द्वारा चलाई जा रही कई अन्य मुख्य योजनाओं पर चर्चा करते हुए दिनारा विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह को विधानसभा भेजने का आह्वान किया ,कहा कि इस बार हम सभी सातों सीट पर मजबूती के साथ जीत दर्ज करेंगे।पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय शौंडिक ,जिला उपाध्यक्ष संतोष शर्मा ,अभिषेक कुमार,अनीश सिंह ,भरत पासवान, सीताराम सिंह, बली सिंह, पैक्स अध्यक्ष पप्पू सिंह ,अरविंद दुबे ,नंदकुमार दुबे, पुष्पा चौहान ,पूर्व पैक्स अध्यक्ष पिंटू कुमार, मनोज कुमार वर्मा ,लाल जी प्रसाद, विनोद पांडे, राकेश सिंह ,मनोज कुशवाहा ,मुखिया धर्मेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार चौबे सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।