
रामनवमी जुलूस को लेकर नोखा प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) रामनवमी पर्व जुलूस को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रशासन ने रविवार को मुख्य बाजार में पैदल फ्लैग मार्च किया। सीओ मकसूदन चौरसिया ने बताया कि आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की।
फ्लैग मार्च की अगुवाई सीओ मकसूदन चौरसिया बीडीओ अतुल कुमार गुप्ता अपर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने की।
इस दौरान पुलिस बल के जवान भी मौजूद रहे। राम नवमी के अवसर पर किसी भी तरह की अफवाह या शरारती गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है ताकि कोई भ्रामक जानकारी न फैले। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि पर्व के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फ्लैग मार्च में शामिल हुए नोखा इंस्पेक्टर चंद्र मौली वर्मा,सिसिरीता थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह एस आई विकास कुमार, अरुण कुमार, बाल्मीकि सर,काजल कुमारी,