Monday 14/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
राम का नाम जपते रहने से, राम जी के बाण से भी हनुमान को कुछ नहीं हुआ:- बाबा शिवनाथ दास जी महाराजएडीजी पारसनाथ पहुंचे परसा मर्जदवा, सीजीआई ने किया स्वागतहौमियोपैथी के साइनिंग ऑफ स्टार से सम्मानित हुये डॉ शशांकNDA में सीट का नहीं हुआ बंटवारा, लेकिन जीतनराम मांझी ने कैंडिडेट भी कर दिया घोषितसीतामढ़ी जिला पदाधिकारी द्वारा बड़ी कार्रवाईराणा संग्राम सिंह राष्ट्र नायक थे: –डॉ राकेशपुर्व एमएलसी संजय प्रसाद विवाहोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो वर वधू को दिए आशीषइब्राहिमपुर पंचायत का लोकल सम्मेलन संपन्न, 19 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया जिसका सचिव कॉ. अवधेश यादव को चुना गयाएससी एसटी को लाभ दिलाने में सहयोग करेंगे शिक्षा सेवक और विकास मित्रसड़क दुर्घटना में दोनो भाई का दर्दनाक मौत, मां गंभीर रूप से घायल, बेहतर इलाज के पटना रेफर
बिहारराज्यरोहतास

रामनवमी पर्व को लेकर निकाली गई प्रभु श्रीराम की शोभा यात्रा 

रामनवमी पर्व को लेकर निकाली गई प्रभु श्रीराम की शोभा यात्रा

 रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

 सूर्यपुरा (रोहतास): प्रखंड मुख्यालय स्थित सदर पंचायत के सूर्यपुरा पश्चिम मोहल्ला महावीर चौतारा मंदिर से महावीर जी का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आचार्य पवन बाबा के पूजा अर्चना के बाद जुलूस रविवार को निकाला गया।

श्रद्धालुओं ने रामनवमी का शोभा जुलूस में घोड़े, रथ गाजा बाजे के साथ भव्य जुलूस निकाल कर समूचे बाजार में भ्रमण किया।

जुलूस में रथ पर प्रभु श्री राम, सीता मईया भैया लखन जी के साथ रामभक्त हनुमान जी के रूप में सजे युवक रथ पर झांकी के साथ भगवा झंडा और ललाट पर पीला चंदन और हाथ में भगवा ध्वज के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ जय श्री राम का नारा लगाते हुए चल रही थी।जिससे पूरा गांव जय श्री राम के उदघोष से घंटों गूंजायमान होता रहा।

वहीं रामजी का शोभा जुलूस महावीर चौतारा मंदिर से निकल कर सूर्यपुरा राजा साहब का गढ़, लाल दरवाजा, प्रखंड कार्यालय, बड़ा तालाब, बारुन रविदास मंदिर , शंकर जी के मंदिर होते बारुन टांड़ , बंगला चौक, बाबा बंगाल नाथ मंदिर, सायर स्थान, काली माता मंदिर होते, बड़ा तालाब, सूर्य मंदिर होकर वापस सूर्यपुरा दुर्गा पूजा पंडाल के पास पहुंच कर रामनवमी पूजा समिति एवं पुलिस प्रशासन के धन्यवाद ज्ञापन के बाद समाप्त हुआ।

रामनवमी शोभा यात्रा जुलूस को जगह जगह पर शर्बत,पानी पिलाने के लिए श्रद्धालु भक्तों का सेवा भी ग्रामीणों के द्वारा किया गया था।

जुलूस के साथ बीडीओ तेज बहादुर सुमन, सीओ गोल्डी कुमारी,थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा, बीपीआरो अभय कुमार सिंह, एसआई विमलेश कुमार, पवन कुमार, अनामिका सुधा,कृषि विभाग के प्रशांत मणि, सुनील कुमार राय, जीविका बीपीएम कुमार गौरव के साथ पुलिस बल व ग्रामीण पुलिस अपनी ड्यूटी में मुस्तैद दिखे।

वहीं रामनवमी शोभा यात्रा जुलूस कमिटी के सोनू चौबे,समाज सेवी सुनील साह, मुन्नू चंद्रवंशी, अभय कुमार, पारस सिंह, अनिल कुमार चंद्रवंशी, मुखिया पिंटू सिंह,अजय शौंडिक,संपत चंद, बजरंगी सिंह, पिंटू पैक्स, मनोज वर्मा, सुरेश वर्मा, मंटू गुप्ता, संजय वर्मा के साथ सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति रही।

Check Also
Close