
श्री कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर निकली गई जलभरी सह शोभा यात्रा
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा ( रोहतास) श्री कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर के जलभरी सह शोभा यात्रा निकाली गई ।यह जल भारी सह शोभा यात्रा में राम लक्ष्मण सीता हनुमान और शत्रुघ्न की झांकी के साथ ही भक्ति मय नारे के साथ शुरू किया गया।
मेकर नहर से लेकर के आगरेड गांव में कलश लेकर के सैकड़ो, महिला पुरुष इस शोभायात्रा में शामिल रहे। पूरा माहौल भक्ति मय हो गया। श्री राम और लक्ष्मण के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। यज्ञ स्थल पर प्रवचन श्री कृष्ण दास जी द्वारा दिया गया ।
इस मौके पर उत्तर महाराष्ट्र पीठ के संजय गडकर, संजीव कुमार, सरजू चौधरी, नरेंद्र खाचरे ,चंद्रशेखर चौधरी, अरुण कुमार, नंदकिशोर चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, सहित कई करने गण्यमन्य व्यक्ति मौजूद रहे।
इस यज्ञ स्थल पर राम निशा कुमारी, सिता चांदनी कुमारी, लक्ष्मण सिंपी कुमारी, हनुमान बुलबुल कुमारी, शत्रुघ्न, सौम्या कुमारी ने रोल प्रदान किया।
मौके पर इसका झांकी का नेतृत्व प्रोफेसर श्याम लाल सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद सदस्य रवि शंकर सिंह, विनोद कुमार, संजीव कुमार,चुन्नू मिश्रा, विकास कुमार संहिता लोग उपस्थित रहे।