
श्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराज
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास): दावथ प्रखंड के परमडीह में जल रहे राधेकृष्ण संकीर्तन महायज्ञ के दूसरे दिन कथावाचक विनोद व्यास जी महाराज ने भागवत कथा प्रारंभ करते हुए कहा कि भागवत कथा केवल ग्रंथ ही नहीं है।
अपितु यह समस्त मानव जीवन का सार है यदि उपनिषद एवं शास्त्र एवं सभी ग्रंथ इकट्ठे कर दिए जाएं और उनका सार निकाला जाए तो उस सार का नाम केवल श्रीमद् भागवत कथा ही है। भागवत कथा अति मोक्षदायिनी है एवं कल्याणकारी है।
यदि हम अपना मोक्ष चाहते हैं एवं इस मानव जीवन को कल्याण करना चाहते हैं तो हमें भागवत की शरण में जाना ही पड़ेगा। जब जन्म जन्म के पुण्य इकट्ठे हो जाते हैं तब जाकर कहीं भागवत कथा करने और सुनने का अवसर हमें मिलता है।
मौके पर मुख्य यजमान रवि यादव,उनकी पत्नी काजल कुमारी, हरिवंश सिंह, मिथलेश कुमार, सुरेन्द्र सिंह, धनजी सिंह, राजेन्द्र सिंह, विपिन सिंह,लालबाबू सिंह,अर्जुन सिंह,सहित कई लोग उपस्थित रहे।




















