
जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 स्थित प्राथमिक विद्यालय धारुपुर के प्रांगण में शुक्रवार को आपका शहर आपकी बात (मोहल्ला सभा) का आयोजन किया गया।
इसकी अध्यक्षता वार्ड पार्षद कचन देवी ने की. इस अवसर पर लोगों ने बार सार्वजनिक शौचालय, सामुदायिक भवन, करहा की सफाई, बरसात से पहले नालों की बन सफाई, आवास, चापाकल आदि न्या समस्याओं को उठाया. वहीं, सफाई सहित कई समस्याओं को पदाधिकारियों के समक्ष रखा।

सभा में नोडल पदाधिकारी नेहा प्रसाद ब्रांड एंबेसडर राजेन्द्र कुमार ने संचालन किए वार्ड प्रतिनिधि राजु सिंह आदि मौजूद थे.




















