
शाहाबाद प्रक्षेत्र के संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ ने की बैठक
पटना उच्च न्यायालय द्वारा जारी वेतमान आदेश से कर्मचारियों में खुशी
रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
बिक्रमगंज (रोहतास) स्थानीय शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर,बिक्रमगंज में सोमवार को शाहाबाद प्रक्षेत्र के संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षक- शिक्षकेत्तर महासंघ की बैठक।
जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह व संचालन राधासंता महाविद्यालय तिलौथू प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार सिंह ने की।
इस अवसर पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा सीनेट सदस्य सह शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. मनीष रंजन ने विशिष्ट अतिथियों का फूल-माला पहना अंगवस्त्र भेट कर गर्मजोशी से वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों के स्वागत किया। बैठक के मुख्य अतिथि महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शंभू नाथ प्रसाद सिन्हा को बुके अंगवस्त्र से भेट कर विशेष अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शाहाबाद प्रक्षेत्र के रोहतास, भोजपुर, बक्सर सहित कैमूर जिला अंतर्गत सभी 61 संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेत्तर ने बारी-बारी से अपने महाविद्यालय पदनाम परिचय के साथ किया।
वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर के सभागार में बैठक के मुख्य बिंदुओं पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रदेश महासंघ के अध्यक्ष डॉ. शंभू नाथ प्रसाद सिन्हा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे बिहार सहित शाहाबाद प्रक्षेत्र के संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों को वेतनमान लागू करने के लिए बिहार सरकार के समक्ष महासंघ को एकजुट होने का समय आ गया।
क्योंकि पटना उच्च न्यायालय द्वारा संबद्ध महाविद्यालय हित में जारी आदेश से पूरे कर्मचारियों में खुशी की लहर देखी जा रही है।
दूसरी तरफ सभा को संबंधित करते हुए सीनेट सदस्य डॉ. मनीष रंजन ने बताया कि ज्ञात हो कि पटना उच्च न्यायालय ने अनुदानित डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों को वेतनमान सहित पेंशन देने का भी आदेश जारी की गई है।
जिसको लागू करने के बिहार सरकार को करीब तीन माह का समय भी उच्च न्यायालय द्वारा जारी की गई है।
यदि निर्धारित समय तक बिहार सरकार उच्च न्यायालय पटना द्वारा जारी आदेश तहत हमारी मांगों को पूरी नहीं करती है तो प्रदेश के समस्त संबद्ध महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी वेतमान को लेकर आंदोलन पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।
लेकिन सभी कर्मचारियों को उम्मीद है कि इस बार एनडीए की सरकार उनकी मांगों को अवश्य पूरी कर शिक्षा जगत में कर्मचारी हित में एक ऐतिहासिक कार्य करेगी।
मौके पर डॉक्टर-बिरेंद्र कुमार सिंह, महेंद्र सिंह, बिनोद कुमार सिंह, रबिंद्र कुमार सिंह, मनोज सिंह, भीम सिंह, सच्चितानंद सिंह, प्रमोद सिंह, शंभू नाथ सिंह, अमरेंद्र मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, पुष्पा सिंह, वर्षा सिंह, सरिता सिंह, मनमोहन तिवारी, रमेश प्रताप सिंह सहित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ के समस्त शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।