
बिहार पुलिस में चयनित सभी छात्र एवं छात्राओं को किया गया सम्मानित
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा बाज़ार समिति के मैदान में बहादुर फिजिकल एकेडमी के द्वारा बिहार पुलिस में चयनित24 (13 लड़कियों एवं 11 लड़कों )के सम्मान समारोह में संजय कुमार राष्ट्रीय सचिव जेडीयू मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए ।

इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक संस्था के संस्थापक अनिल जी एवं डायरेक्टर श् रितेश कुमार जी,संचालक के रूप में राजेन्द्र जी , प्रो अशोक चौधरी जी, श्री बुद्धन चौधरी विद्यालय के प्रधानाचार्य रोहित जी , समर्पण क्लासेज के अनिल जी ,
श्रीमती संक्रांति देवी जी ,धन जी सिंह जी झारखंड पुलिस , विनोद जी , अरविंद पत्रकार जी एव स्टेप क्लासेस अमित कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह नोखा विधान सभा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है ।




















